loader

चुनावी बांडः खड़गे ने पूछा- मोदी सरकार SBI की आड़ में क्या छिपा रही है

चुनावी बांड के बारे में सारी सूचनाओं का खुलासा करने के लिए अधिक समय की मांग करने वाली भारतीय स्टेट बैंक की मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हमला किया है। खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर अपने कथित "संदिग्ध लेनदेन" को छिपाने के लिए बैंक की आड़ लेने का आरोप लगाया।

सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए चुनावी बांड के विवरण का खुलासा करने का आदेश 15 फरवरी को दिया था। दो हफ्ते बाद अब एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और जानकारी देने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ाने की मांग की। कोर्ट ने बैंक को 6 मार्च तक ब्योरा देने का आदेश दिया था।

ताजा ख़बरें

मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी बांड योजना को अपारदर्शी और अलोकतांत्रिक बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बैंक को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रही है। खड़गे के शब्द हैं-  

मोदी सरकार चुनावी बांड के माध्यम से अपने संदिग्ध लेनदेन को छिपाने के लिए हमारे देश के सबसे बड़े बैंक को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है।


-मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष 5 मार्च 2024 सोर्सः न्यूज एजेंसी

खड़गे ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि एसबीआई 30 जून के बाद ब्योरा साझा करे, जब तक लोकसभा चुनाव खत्म हो जाएंगे। खड़गे ने कहा, "लेकिन बीजेपी चाहती है कि यह लोकसभा चुनाव के बाद किया जाए। इस लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म होगा और एसबीआई 30 जून तक डेटा साझा करना चाहता है।" खड़गे ने कहा- 

क्या सरकार आसानी से तमाम संदिग्ध सौदों को नहीं छिपा रही है, जहां राजमार्गों, बंदरगाहों, हवाई अड्डों, बिजली संयंत्रों आदि के कॉन्ट्रैक्ट इन अपारदर्शी चुनावी बांडों के बदले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबियों को सौंपे गए थे।


-मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष 5 मार्च 2024 सोर्सः न्यूज एजेंसी

खड़गे ने कहा- "विशेषज्ञों का कहना है कि दानदाताओं की 44,434 ऑटोमैटिक डेटा एंट्री को सिर्फ 24 घंटों में अपडेट और मिलान किया जा सकता है। फिर एसबीआई को इस जानकारी को एकत्रित करने के लिए 4 महीने और क्यों चाहिए?"

मोदी सरकार, पीएमओ और वित्त मंत्री ने भाजपा का खजाना भरने के लिए हर संस्थान - आरबीआई, चुनाव आयोग, संसद और विपक्ष को कुचल दिया है।


-मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष 5 मार्च 2024 सोर्सः न्यूज एजेंसी

खड़गे ने आरोप लगाया, "कांग्रेस पार्टी बिल्कुल स्पष्ट थी कि चुनावी बांड योजना अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक थी और इसने राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर को नष्ट कर दिया था। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नाकाम करने के लिए एसबीआई का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है।

इस बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को एसबीआई को "चुनावी बांड पर अपनी चालाकी से बच निकलने" की अनुमति नहीं देनी चाहिए। तिवारी ने कहा- "आम चुनाव से पहले लोगों को पता होना चाहिए कि किसने किससे क्या प्राप्त किया और क्या इसमें प्रथम दृष्टया कोई बदले की भावना शामिल थी?"
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसी मुद्दे पर हमला किया था। सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा था, ''नरेंद्र मोदी ने 'चंदे के धंधे' को छुपाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है।'' राहुल ने कहा- "जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चुनावी बांड के बारे में सच्चाई जानना देश के लोगों का अधिकार है, तो फिर एसबीआई क्यों नहीं चाहता कि यह जानकारी चुनाव से पहले सार्वजनिक की जाए?"

देश से और खबरें

एसबीआई ने अपनी याचिका में कहा है कि दान को गुमनाम रखा गया है। ऐसे में जानकारी प्राप्त करने में समय लगेगा। बांड जारी करने से संबंधित डेटा और बांड का पैसा लेने से संबंधित डेटा को दो अलग-अलग फाइलो में दर्ज किया गया था। इसके लिए कोई केंद्रीय डेटाबेस नहीं रखा गया है। क्योंकि दानदाताओं की पहचान को छिपाना था। बता दें कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह योजना सूचना के अधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करती है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें