loader

चुनाव नजदीक, एमपी-छत्तीसगढ़ के लिए आज खुलेगा सरकारी खजाना

पीएम मोदी गुरुवार को सबसे पहले मध्य प्रदेश के बीना में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) रिफाइनरी में 49,000 करोड़ रुपये के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे। इसी प्रोजेक्ट के तहत एमपी में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला शामिल है। यानी एमपी में विकास की जो गंगा गुरुवार को बहाई जाएगी, वो काम भविष्य में होने हैं।
हालांकि बीपीसीएल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट एमपी में कौशल विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा और सिर्फ निर्माण के दौरान ही 15,000 नौकरियां पैदा होंगी। इसके अलावा एक लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। जाहिर सी बात है कि ऐसे प्रोजेक्ट को पूरा होने में वर्षों लगते हैं। लेकिन युवकों में एक उम्मीद तो जगा ही जाएंगे। 
ताजा ख़बरें
रिफाइनरी प्रोजेक्ट के साथ जो 10 औद्योगिक प्रोजेक्ट विकसित होंगे, उनकी तस्वीर भी कम सुनहरी नहीं है। सभी दस प्रोजेक्ट जब पूरे होंगे तो एमपी के युवक जॉब की उम्मीद कर सकते हैं। इसमें नर्मदापुरम जिले में बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र (₹460 करोड़), इंदौर में दो आईटी पार्क (₹550 करोड़), रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क (₹460 करोड़) जो कपड़ा, ऑटो, फार्मा का एक प्रमुख केंद्र होगा; और ₹310 करोड़ की संचयी लागत पर शाजापुर, गुना, मऊगंज, आगर मालवा, नर्मदापुरम और मक्सी में छह नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे। यह सवाल व्यर्थ है कि अगर ये प्रोजेक्ट सरकार बनने के साथ ही शुरू हो गए होते तो काफी युवक एमपी में अब तक रोजगार पा चुके होते।
पीएम मोदी इसके बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जाएंगे। वहां भी वो लगभग 6,350 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, नौ जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे और 1 लाख 'स्किल सेल परामर्श कार्ड' वितरित करेंगे। रेल परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ पूर्व रेल परियोजना चरण- I शामिल है जिसमें चंपा से जमगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन और तलाईपल्ली कोयला खदान को एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल से जोड़ने वाली एमजीआर (मेरी-गो-राउंड) प्रणाली शामिल है। पावर स्टेशन (एसटीपीएस)। परियोजनाएं यात्रियों और माल ढुलाई दोनों के लिए आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगी।
छत्तीसगढ़ में रेल परियोजना चरण- I को पीएम गतिशक्ति मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जा रहा है। इसमें खरसिया से धरमजयगढ़ तक 124.8 किलोमीटर की रेल लाइन शामिल है, जिसमें गारे-पेलमा के लिए एक स्पर लाइन और छल को जोड़ने वाली 3 फीडर लाइनें शामिल हैं। इनसे बरौद, दुर्गापुर और अन्य कोयला खदानों तक पहुंच बनेगी।

भविष्य की योजना का शिलान्यासः पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के तहत दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जाएंगे, जिनकी कुल लागत ₹210 करोड़ से अधिक होगी। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा के लिए जो भी कदम उठाए जाएं, कम हैं। लेकिन केंद्र का ध्यान चुनाव नजदीक आने के साथ गया है। अगर यही प्रोजेक्ट पांच साल पहले शुरू हुआ होता तो अब तक काम कर रहा होता और तब पीएम मोदी उनके नाम पर वोट मांग सकते थे। लेकिन भविष्य की योजनाओं की तस्वीर इलाके के लिए एक उम्मीद तो है ही।

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में एक लाख स्किल सेल परामर्श कार्ड भी वितरित करेंगे। स्किल सेल परामर्श कार्ड का वितरण राष्ट्रीय स्किल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएसएईएम) के तहत किया जा रहा है, जिसे जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था।

देश से और खबरें
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा चुनावी मुकाबले में कांग्रेस के खिलाफ बहुत मजबूत नहीं पा रही है। एमपी में हालांकि भाजपा की सरकार है लेकिन जबरदस्त गुटबाजी के कारण भाजपा मुकाबला चुनौतीपूर्ण मान रही है। भाजपा के बहुत सारे नेता कांग्रेस में चले गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जितनी भी लोकलुभावन घोषणाएं हो सकती थीं, सब कर डाली हैं। वो किसी मार्केटिंग मैनेजर की तरह वहां स्कीमों को लॉन्च कर रहे हैं या लाभ दे रहे हैं। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी स्कीमों को लॉन्च करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा खोई जमीन हासिल करने की कोशिश कर रही है लेकिन फिलहाल वहां कांग्रेस की एकजुटता से मुकाबला बहुत मुश्किल वाला बना हुआ है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें