loader

लालू प्रसाद के इर्द-गिर्द कस रहा ईडी का शिकंजा, करीबी कारोबारी गिरफ्तार 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरियों के बदले जमीन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के कथित करीबी संबंधों वाले व्यवसायी अमित कत्याल को गिरफ्तार किया है। 
जांच एजेंसी के मुताबिक, अमित कत्याल की कंपनी नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थी। एके इंफोसिस्टम का मामला एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसी और सीबीआई की जांच और जांच के दायरे में है।
ताजा ख़बरें
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने पहले भी कत्याल को कई समन जारी किए थे और अधिकारियों ने कहा था कि वह लगभग दो महीने से एजेंसी के समन से बच रहे थे। ईडी के अनुसार, कत्याल राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के "करीबी सहयोगी" हैं। कत्याल की कंपनी के परिसर पर केंद्रीय एजेंसी ने मार्च में छापा मारा था। उसी दौरान उसमें लालू यादव, बेटे तेजस्वी यादव, उनकी बहनों और अन्य के परिसरों पर भी मारे गए थे।

ईडी के बयान में कहा गया - "हालाँकि, संपत्ति को कागज पर मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय के रूप में घोषित किया गया है, लेकिन इसका इस्तेमाल विशेष रूप से लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा आवासीय परिसर के रूप में किया जा रहा है।"
नौकरी के बदले जमीन घोटाला उस समय का है जब लालू यादव केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के पहले कार्यकाल में रेल मंत्री थे। आरोप है कि 2004 से 2009 तक, भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में समूह "डी" पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था और बदले में, इन लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री प्रसाद के परिवार के सदस्यों और ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी थी। हालांकि इस मामले की जांच लंबे समय से चल रही थी लेकिन केंद्रीय एजेंसियों की दिलचस्पी हाल ही में जागी है और अब यादव परिवार और उनसे जुड़े लोगों पर आए दिन छापे पड़ते हैं।
देश से और खबरें
हालांकि आरजेडी ने इन छापों को लेकर बार-बार कहा है कि इस मामले का संबंध लालू प्रसाद की उस भाजपा विरोधी राजनीति से है जिसने भाजपा को बिहार की राजनीति में घुटनों पर ला दिया है। भाजपा की मदद से पहले नीतीश कुमार सरकार चला रहे थे। लेकिन बाद में नीतीश ने भाजपा का दामन छोड़कर लालू की आरजेडी का दामन थाम लिया। पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने सबसे ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा के लिए चुनौती भी पेश कर दी थी। आरजेडी का कहना है कि लालू परिवार और आरजेडी को बदनाम करने के लिए भाजपा के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियां काम कर रही हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें