loader
के. कविता, बीआरएस एमएलसी।

ईडी ने कविता से पूछताछ शुरू की, गिरफ्तारी की आशंका

तेलंगाना की एमएलसी और भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी की नेता के. कविता से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज 11 मार्च को पूछताछ शुरू कर दी है। कविता की गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। कविता बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। ईडी ने उन्हें आज शनिवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। दरअसल, मनीष सिसोदिया के मामले में कल शुक्रवार को ईडी ने कोर्ट में कहा था कि साउथ कर्टेल को के.कविता ही चला रही थीं। वो मनीष सिसोदिया के संपर्क में थी। दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी विजय नायर ने कविता की मुलाकात मनीष सिसोदिया से कराई थी।
सूत्रों ने बताया कि बीआरएस अध्यक्ष केसीआर ने शुक्रवार को हैदराबाद के तेलंगाना भवन में एक बैठक में पार्टी कार्यकारिणी को बताया- मेरी बेटी कविता को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है। मैंने के.टी. रामाराव और टी. हरीश को बेटी की मदद के लिए दिल्ली भेजा है। दोनों मंत्री शनिवार को दिल्ली पहुंच गए। 
सीएम ने बैठक में कहा कि वे इस तरह की गिरफ्तारियों से नहीं डरते हैं और बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
ताजा ख़बरें
इस बीच हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई ने शुक्रवार को कविता पर ईडी को दिए गए अपने बयान को वापस लेने का आवेदन दायर किया है। पिल्लई ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में इस संबंध में अर्जी दी। कोर्ट ने पिल्लई की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया है।

ईडी ने 7 मार्च को पिल्लई को दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में कहा कि पिल्लै ने स्वीकार किया है कि वह कविता का बेनामी पार्टनर है। इसी के आधार पर ईडी ने कविता के खिलाफ केस बनाया था। पिल्लई ने अपने बयान पर यू-टर्न ले लिया है।
ईडी की पूछताछ से पहले और बाद में कविता को कानूनी सहायता देने के लिए बीआरएस लीगल सेल के वकीलों का एक जत्था भी शनिवार को दिल्ली पहुंचा है। पता चला है कि कविता से शनिवार सुबह ईडी कार्यालय में पूछताछ की जाएगी।

सीएम ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और कविता को ईडी का नोटिस इसका हिस्सा था।
उन्होंने कहा- कुछ लोग कह रहे हैं कि कविता को इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। उन्हें गिरफ्तार करने दीजिए। हम समन और गिरफ्तारी से नहीं डरेंगे। हम बीजेपी के खिलाफ तब तक लड़ते रहेंगे जब तक कि उसे केंद्र की सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता।

सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले कुछ महीनों में केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करते हुए तेलंगाना के मंत्रियों, बीआरएस सांसदों, विधायकों, एमएलसी और सांसदों को निशाना बनाया था और अब कविता की बारी है। ये छापे, मामले और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तारियां जारी रहेंगी। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम राजनीतिक और कानूनी रूप से उनका सामना करेंगे। पार्टी नेतृत्व उन सभी नेताओं के लिए नैतिक और कानूनी समर्थन देगी, जो केंद्रीय एजेंसियों के शिकार होंगे। 
देश से और खबरें

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार पिछले आठ वर्षों में सभी क्षेत्रों में तेलंगाना राज्य के तेजी से विकास को पचा नहीं पा रही है और इसके विकास में बाधा पैदा करने की साजिश कर रही है। वे हमारे मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, एमएलसी को सीबीआई, ईडी और आई-टी के छापे से परेशान कर रहे हैं। हमें हार नहीं माननी चाहिए। हमें एकजुट होकर तब तक लड़ना चाहिए जब तक कि बीजेपी इस देश से गायब नहीं हो जाती।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें