भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप सोमवार को साबरमती आश्रम भी पहुंचे। ट्रंप ने पत्नी मेलानिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। ट्रंप ने आश्रम में मेलानिया के साथ गाँधी जी का चरखा भी चलाया। साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखे संदेश में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अच्छा दोस्त बताया और अपने भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद कहा। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रंप ने गाँधी के आश्रम में गाँधी के बारे में ही कुछ नहीं लिखा। हालांकि मोटेरा स्टेडियम में दिये भाषण में ट्रंप ने गाँधी का जिक्र किया।
जबकि 2015 में जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आए थे और दिल्ली में राजघाट में स्थित महात्मा गाँधी की समाधि पर गये थे तो उन्होंने विजिटर्स बुक में लिखे संदेश में कहा था, ‘डॉ. मॉर्टिन लूथर किंग जूनियर ने तब जो कहा था वह आज भी सच है। भारत में गाँधी की भावना आज भी जीवित है और यह दुनिया के लिये बहुत बड़ा उपहार बनी रहेगी। हम हमेशा इस प्यार और शांति की भावना को सभी लोगों और राष्ट्रों में जीवित रखें।’
ट्रंप के भाषण की तैयारी अच्छी है👇
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) February 24, 2020
चाय वाला
स्वामी विवेकानंद
बॉलीवुड
DDLJ
सचिन तेंडुलकर
विराट कोहली
सरदार पटेल
दीवाली
होली
गुजरात
का ज़िक्र हो चुका है अब तक #TrumpIndiaVisit
अपनी राय बतायें