loader

मोदी बिछाएँ पलक-पाँवड़े, ट्रंप भारत को कर सकते हैं शर्मसार

नरेंद्र मोदी भले ही डोनल्ड ट्रंप की खातिरदारी में पलक पाँवड़े बिछा दें और करोड़ों रुपए फूंक दें, अमेरिकी राष्ट्रपति भारत को लज्जित और अपमानित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। वे ऐसी बातें करने से बाज नहीं आएंगे जिससे भारत को परेशानी हो। 

धार्मिक आज़ादी का मुद्दा उठाएंगे ट्रंप?

एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि ट्रंप धार्मिक आज़ादी और लोकतांत्रिक मूल्यों की बात सार्वजनिक रूप से करेंगे और प्रधानमंत्री के साथ बैठक में भी ये मुद्दा उठा सकते हैं। ट्रंप सीएए, एनआरसी, भारत में मुसलिमों की स्थिति पर चिंता जता सकते हैं। 
सम्बंधित खबरें
अमेरिकी अधिकारी ने कहा : राष्ट्रपति ट्रंप लोकतंत्र और धार्मिक आज़ादी जैसे हमारे साझा मूल्यों पर सार्वजनिक रूप से बात करेंगे और निजी बैठकों में भी। वह यह मुद्दा उठाएंगे, ख़ास कर धार्मिक आज़ादी का मुद्दा, जो ट्रंप प्रशासन के लिए बेहद अहम है।
उस अमेरिकी अधिकारी से पूछा गया था कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति भारत में नागरिकता संशोधन क़ानून और एनआरसी पर भी कुछ बोलेंगे? उन्होंने कहा, 'दोनों ही देश नियम क़ानून जैसे सार्वभौमिक मूल्यों के प्रति समान रूप से समर्पित हैं। हम भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं और संस्थानों का बहुत ही सम्मान करते हैं और भारत को इन मूल्यों को बचाए रखने के लिए उत्साहित करते रहेंगे।' 

उठेगा धार्मिक आज़ादी का मुद्दा?

उस अधिकारी ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि 'आपने जो मुद्दे उठाए हैं, हम उन पर निश्चित रूप से चिंतित हैं।' अमेरिकी अधिकारी ने कहा : 
'प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव जीतने के बाद पहले भाषण में कहा था कि वह भारत के धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति समावेशी रवैया अपनाएंगे। और निश्चित रूप से दुनिया यह चाहती है कि भारत सभी लोगों के लिए धार्मिक आज़ादी और नियम-क़ानून में बराबरी के सिद्धान्तों पर चले।'

क्या कहा था अमेरिकी आयोग ने?

इसके पहले धार्मिक आज़ादी से जुड़ी अमेरिकी संस्था ने नागरिकता संशोधन क़ानून पर बेहद गंभीर टिप्पणी की थी। संयुक्त राज्य अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने कहा है कि नागरिकता संशोधन क़ानून और एनआरसी से भारत के मुसलमानों का मताधिकार छिन सकता है। इसने यह भी कहा है कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता में गिरावट आई है। 
यूएससीआईआरएफ़ ने कहा है, 'इस पर गंभीर चिंता जताई जा रही है कि एनआरसी लागू किए जाने पर ग़ैर-मुसलमानों की रक्षा के लिए सीएए लाया गया है।' इस अमेरिकी संगठन ने कहा : 
'सीएए लागू हो जाने के बाद मुसलमानों को एनआरसी के आधार पर बाहर कर दिया जाएगा, वे राज्यविहीन हो सकते हैं, उन्हें देश से बाहर कर दिया जा सकता है या लंबे समय तक उन्हें बंदी डिटेंशन सेंटर में रखा जा सकता है।'
आयोग ने आगे कहा, 'बीजेपी के हिन्दुत्ववादी विचारधारा के बढ़ते प्रभाव के रूप में भी सीएए और एनआरसी को देखा जा सकता है। इस विचारधारा के तहत भारत को हिन्दू राष्ट्र माना जा रहा है और इसमें बौद्ध, जैन और सिख धर्म का जोड़ दिया गया है। इसके मुताबिक़, इसलाम विदेशी और हमलावर धर्म है।' 
याद दिला दें कि संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन क़ानून पारित कर दिया गया है। इस क़ानून में यह प्रावधान है कि 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान से आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, ईसाई और पारसियों को भारत की नागरिकता दी जा सकती है। इसमें मुसलमानों को छोड़ दिया गया है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें