घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत एक बार फिर बढ़ी है और यह 3.50 रुपए महंगा हो गया है। अब 14.2 किलो के नॉन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1003 रुपए हो गई है और यह गुरूवार से लागू हो गई है।
मुंबई में इसकी कीमत 1002 रुपए, कोलकाता में 1029 और चेन्नई में 1018.50 रुपए हो गई है।
इस महीने ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए महंगा हुआ था।
बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने की वजह से सरकार की काफी आलोचना हुई थी। हालांकि बीते कई दिनों से ईंधन की कीमतें नहीं बढ़ी हैं। चुनाव नतीजे आने के बाद पेट्रोल डीजल के साथ ही सीएनजी भी महंगी हो गई थी।
कांग्रेस ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कई दिनों तक देशव्यापी प्रदर्शन भी किया था। विपक्ष ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोला था।
बता दें कि कुछ दिन पहले आरबीआई ने रेपो रेट में भी बढ़ोतरी की है। इससे आम लोगों के द्वारा बैंक से लिए गए कर्ज की ईएमआई भी बढ़ जाएगी यानी उन्हें बैंक से लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।
अपनी राय बतायें