loader
प्रतीकात्मक तसवीर।

हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करें एयरलाइंस: डीजीसीए

एयर इंडिया के यात्रियों द्वारा कथित तौर पर नशे की हालत में सह-यात्रियों पर पेशाब करने की दो घटनाओं के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसने शुक्रवार को सभी एयरलाइनों को सलाह दी है कि जब अन्य सभी विकल्प काम नहीं करें तो अनियंत्रित यात्रियों पर 'नियंत्रित करने के उपकरणों' का उपयोग करें। 

एक रिपोर्ट के अनुसार डीजीसीए की एडवाइजरी में कहा गया है, 'हाल के दिनों में डीजीसीए ने उड़ान के दौरान विमान में यात्रियों द्वारा अनियंत्रित व्यवहार और अनुचित आचरण की कुछ घटनाओं पर ध्यान दिया है, इसमें यह देखा गया है कि अधिकारी, पायलट और केबिन क्रू सदस्य उचित कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।'

ताज़ा ख़बरें

इसने आगे कहा है, 'इस तरह की अप्रिय घटनाओं के प्रति एयरलाइंस द्वारा कार्रवाई नहीं करने या फिर अपर्याप्त कार्रवाई या चूक करने से लोगों में हवाई यात्रा की छवि को धूमिल किया है... नियमों का अनुपालन नहीं किए जाने पर सख्ती से निपटा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।'

एक दिन पहले ही डीजीसीए ने एयर इंडिया के विमान में सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में कार्रवाई करने को कहा था। डीजीसीए ने 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान पर पेशाब करने की घटना के लिए गुरुवार को एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसमें इसने कहा कि एयरलाइन का आचरण 'गैर-पेशेवर' लगता है और इस वजह से सिस्टेमिक फैल्योर हुआ है।

रिपोर्टों के अनुसार 26 नवंबर, 2022 को एयरलाइन की न्यूयॉर्क-दिल्ली AI-102 फ्लाइट में सवार एक कथित रूप से नशे में धुत पुरुष यात्री ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। डीजीसीए का कहना है कि यह घटना 4 जनवरी को डीजीसीए के संज्ञान में आई।
दिल्ली पुलिस ने 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में गंदी हरकत करने और अपने बगल में बैठी बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब करने के लिए मुंबई के व्यवसायी शेखर मिश्रा को आरोपी बनाया है।

उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एयर इंडिया ने उस पर 30 दिनों तक अपनी फ्लाइट में रोक लगा दी है। 

दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया था कि एयर इंडिया ने आरोपी और शिकायतकर्ता के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी। एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस को सिर्फ उनके नाम बताए थे। इसके बाद पुलिस ने पूरी पड़ताल की।

एफआईआर उस महिला की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है जो उसने पहले एयर इंडिया को सौंपी थी। पुलिस को एयरलाइन द्वारा 28 दिसंबर को घटना के बारे में बताया गया था, जिसके बाद उसने मामले में और जानकारी हासिल करने के लिए पीड़ित महिला से संपर्क किया।

देश से और ख़बरें

आरोपी यात्री शंकर मिश्रा कंपनी से बर्खास्त

आरोपी यात्री शंकर मिश्रा को 26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की उड़ान में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के मामले में उनकी कंपनी वेल्स फ़ारगो ने बर्खास्त कर दिया है। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए वेल्स फारगो ने कहा, 'वेल्स फार्गो कर्मचारियों के पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानकों की अपेक्षा रखता है और हम इन आरोपों से बेहद परेशान हैं। इस व्यक्ति को वेल्स फारगो से बर्खास्त कर दिया गया है। हम कानून प्रवर्तन के साथ सहयोग कर रहे हैं।'

शंकर मिश्रा ने वेल्स फारगो के भारत चैप्टर के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वेल्स फारगो एक अमेरिकी वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी है और जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें