loader

आरएसएस के सरकार्यवाह बने दत्तात्रेय होसबाले 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में दत्तात्रेय होसबाले को सरकार्यवाह पद के लिए चुना गया है। आरएसएस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। होसबाले 2009 से सह सरकार्यवाह का दायित्व निभा रहे थे। वह भैयाजी जोशी का स्थान लेंगे। 

संघ में सरसंघचालक के बाद सरकार्यवाह दूसरा बड़ा पद होता है। संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की दो दिवसीय बैठक बेंगलुरू में हो रही है। 

ताज़ा ख़बरें

कौन हैं दत्तात्रेय होसबाले 

दत्तात्रेय होसबाले का जन्म 1 दिसम्बर, 1955 को कर्नाटक के शिमोगा जिले के सोराबा तालुक़ में हुआ। उन्होंने अंग्रेज़ी विषय से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण की है। दत्तात्रेय 1968 में 13 वर्ष की अवस्था में संघ के स्वयंसेवक बने और 1972 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े। अगले 15 वर्षों तक वे परिषद के संगठन महामंत्री रहे। 

दत्तात्रेय 1975-77 के जेपी आंदोलन में भी सक्रिय रहे और लगभग पौने दो वर्ष तक ‘मीसा’ क़ानून के अंतर्गत जेल में भी रहे। जेल में उन्होंने दो हस्तलिखित पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। 1978 में नागपुर नगर सम्पर्क प्रमुख के रूप में विद्यार्थी परिषद में पूर्णकालिक कार्यकर्ता बने। 

विद्यार्थी परिषद् में अनेक दायित्वों पर रहते हुए वे परिषद् के राष्ट्रीय संगठन-मंत्री भी रहे। संघ के मुताबिक़, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में विद्यार्थी परिषद के कार्य-विस्तार का सम्पूर्ण श्रेय भी उन्हें दिया जाता है। 2004 में उन्हें संघ का अखिल भारतीय सह-बौद्धिक प्रमुख बनाया गया। 

2008 से वह सह सरकार्यवाह के पद पर रहे। होसबाले कन्नड़ के अतिरिक्त अंग्रेज़ी, हिंदी, संस्कृत, तमिल, मराठी आदि अनेक भारतीय एवं विदेशी भाषाएं जानते हैं और कन्नड़-मासिक ‘असीमा’ के संस्थापक-संपादक हैं।

राज्यसभा सांसद प्रोफ़ेसर राकेश सिन्हा ने बधाई देते हुए कहा कि होसबाले 18 साल की उम्र से सक्रिय हैं और आपातकाल में जेल में रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनमें विचार को आधुनिक संदर्भों में व्याख्यायित करने की अद्भुत क्षमता है।

देश से और ख़बरें

किसान आंदोलन पर बोला संघ 

शुक्रवार को जारी की गई संघ की वार्षिक रिपोर्ट में दिल्ली के बॉर्डर्स पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी बयान दिया गया है। संघ ने कहा है कि राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी ताक़तें किसान आंदोलन का समाधान नहीं होने दे रही हैं। संघ की ओर से कहा गया है कि ऐसा लगता है कि इस आंदोलन का मक़सद देश में अस्थिरता का माहौल बनाना है और ऐसा राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है। 

⁦Dattatreya Hosabale became the Sarkaryavah of the RSS - Satya Hindi
संघ प्रमुख मोहन भागवत।

इससे पहले जनवरी में भैया जी जोशी ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में किसानों के आंदोलन को लेकर कहा था कि यह संभव नहीं है कि किसी भी संगठन की सभी मांगों को मान लिया जाए। 

जोशी ने कहा था, “किसी भी आंदोलन का लंबा चलना अच्छा नहीं होता है। कोई आंदोलन समाज पर अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालता है। इसलिए समाज के लिए भी यह ठीक नहीं है कि कोई भी आंदोलन ज़्यादा लंबा चले। इसलिए दोनों पक्षों को मुद्दे का हल निकालने की कोशिश करनी चाहिए।”

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

इंडिया गठबंधन से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें