लोकनीति-सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार, लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर 12% अंकों की बढ़त बना रखी है।
“
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वे के अनुसार, दस में से चार मतदाताओं ने भाजपा का समर्थन किया।
एक तरफ तो भाजपा ने 12 पर्सेंट की महत्वपूर्ण बढ़त बना रखी है, लेकिन कांग्रेस को भी थोड़ा फायदा होने की उम्मीद है यानी कांग्रेस थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करेदी, लेकिन उससे भाजपा को कोई बड़ा खतरा पैदा होने की संभावना नहीं है।आधे से अधिक जवाब देने वालों ने भाजपा की 10 साल पुरानी सरकार के प्रदर्शन पर संतुष्टि व्यक्त की, जो मोदी सरकार को एक और मौका देने की दिशा में झुकाव का संकेत देता है।
सर्वे में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'गारंटी' नारा मतदाताओं के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। हालांकि कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी की गारंटी के मुकाबले मोदी की गारंटी फीकी पड़ गई है। बल्कि मोदी ने जिस तरह से कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग से जोड़ा तो उस वजह से ज्यादा लोगों ने घोषणापत्र पढ़ा और कांग्रेस के प्रति झुकाव दिखाया।
“
सीएसडीएस लोकनीति सर्वे में कहा गया है कि भाजपा ने बेशक 12 फीसदी की बढ़त बनाए रखी है लेकिन इसके बावजूद, 2019 की तुलना में मोदी सरकार के कामकाज से लोगों की संतुष्टि में उल्लेखनीय गिरावट आई है। शहरी क्षेत्रों में मोदी के अगले कार्यकाल के लिए कम समर्थन दिखाई दे रहा है। यह बात सीएसडीएस के उस आंकड़े से मेल खाती है, जिसमें कहा गया था कि लोग बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, रिश्वतखोरी से तंग हैं। उनके सामने अयोध्या, मंदिर कहीं नहीं ठहर रहे हैं।
“
सर्वे के मुताबिक जिन लोकसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, वहां कांग्रेस भारी पड़ रही है। लेकिन बहुकोणीय मुकाबले में वोटों का विभाजन दिखता है।
लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे 2024 में 19 राज्यों के 10,019 लोगों से प्रतिक्रियाएं एकत्र की गईं।
अपनी राय बतायें