कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते 24 घंटों में जबरदस्त उछाल आया और संक्रमण का यह आंकड़ा 72,330 तक जा पहुंचा। यह बीते साल 11 अक्टूबर के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 11 अक्टूबर को कोरोना के 74,383 मामले रिकॉर्ड किए गए थे। भारत में अब तक कुल
1,22,21,665 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,62,927 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है और 459 लोगों की मौत हुई है।
तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू
संक्रमण के हर दिन बढ़ रहे मामलों के बीच देश भर में आज से तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसमें 45 साल और इससे ऊपर की उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। भारत सरकार ने इस साल 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था। इसमें हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया था। इसके बाद दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ था। इसमें 60 साल और इससे ऊपर की उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था।
आठ राज्य खासे संक्रमित
केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि आठ राज्यों में इस वायरस का संक्रमण बहुत ज़्यादा है और इनमें कुल मामलों के 84.73 फ़ीसदी मामले हैं। ये राज्य- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश हैं। इन राज्यों में भी महाराष्ट्र सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहां कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ़्तार पकड़ी हुई है। संक्रमण को रोकने के लिए राज्य के कई शहरों में सख्तियां लागू की गई हैं।बदतर हो रहे हालात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि पिछले कुछ हफ़्तों में हालात ख़राब होते गए हैं और ये बद से बदतर होते जा रहे हैं। मंत्रालय ने आरटी-पीसीआर टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करने के साथ परीक्षण को तेज़ करने, स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने और स्वास्थ्य संसाधनों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया था।
अपनी राय बतायें