2012 दिल्ली गैंगरेप मामले में शुक्रवार को चारों दोषियों को अब एक फ़रवरी को फाँसी दी जाएगी। दिल्ली की अदालत ने यह ताज़ा डेथ वारंट जारी किया है। इसके अनुसार अगले महीने की पहली तारीख़ को सुबह छह बजे दोषियों को फाँसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। इससे पहले आज सुबह ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मौत की सज़ा पाए मुकेश सिंह की दया खारिज कर दी थी। इससे पहले 22 जनवरी को उन्हें फाँसी दी जानी थी लेकिन दया याचिका दायर कर दिए जाने के कारण कोर्ट ने जेल अधिकारियों से गुरुवार को इस पर स्टेटस रिपोर्ट माँगी थी।
गैंगरेप पीड़िता की माँ आशा देवी ने इस पर प्रतिक्रिया में कहा, 'जो मुजरिम चाहते थे वही हो रहा है... तारीख़ पे तारीख़, तारीख़ पे तारीख़। हमारा सिस्टम ऐसा है कि जहाँ दोषी की सुनी जाती है।'
बता दें कि गुरुवार की रात दिल्ली सरकार ने दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेज दी थी। सरकार ने इसके साथ ही इस दया याचिका को खारिज करने की सिफ़ारिश भी कर दी थी। मुकेश सिंह के वकील ने मंगलवार को दया याचिका दी थी। उसके पहले उसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने क्यूरेटिव पिटीशन खारिज कर दी थी।
अपनी राय बतायें