कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 68,020 मामले सामने आए हैं। यह बीते साल अक्टूबर के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 24 घंटों में 291 लोगों की मौत हुई है। भारत में संक्रमितों की संख्या 1,20,39,644 हो गई है जबकि 1,13,55,993 ठीक हो चुके हैं। देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 5,21,808 है और अब तक 1,61,843 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने कहा है कि अब तक कुल 6,05,30,435 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले रफ़्तार पकड़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में राज्य में 40,414 नए मामले सामने आए जबकि 108 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 54,181 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हो चुकी है। मुंबई में भी जबरदस्त संक्रमण फैला हुआ है और 6,933 नए मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।
महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन
उधर, महाराष्ट्र सरकार एक बार फिर से लॉकडाउन के बारे में गंभीरता से सोच रही है। कोरोना के लिए बने टास्कफ़ोर्स की बैठक में रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लॉकडाउन की तैयारी की जाए। अधिकारियों ने इस पर चिंता जताई कि कोरोना से जुड़े दिशा-निर्देशों का ठीक से पालन नहीं हो रहा है। ठाकरे सरकार ने मंत्रालय और सरकारी कार्यालयों में आम जनता के प्रवेश पर पाबंदी का निर्देश भी दिया है।
अपनी राय बतायें