दुनिया भर में अब तक लोग 1,72,41,298 कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 6,72,062 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 779 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,38,871 हो गयी है और अब तक कुल 35,747 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमित लोगों में से 5,45,318 का इलाज चल रहा है जबकि 10,57,806 लोग ठीक हो चुके हैं।
भारत में पिछले दो दिनों में संक्रमण के 1 लाख 6 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं।
दुनिया भर में कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भारत ने इटली को पीछे छोड़ दिया है और वह पांचवें नंबर पर आ गया है।
आईसीएमआर ने कहा है कि बीते 24 घंटों में 6 लाख से ज़्यादा सैम्पल्स की जांच की गई है।
महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 11,147 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 4,11,798 हो गया है। राज्य में अब तक 14,729 लोगों की जान इस वायरस के कारण गई है।
तमिलनाडु में 5,864 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 2,39,978 हो गया है। राज्य में अब तक 3,741 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है।
संक्रमण की रफ़्तार को देखते हुए तमिलनाडु और महाराष्ट्र ने 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
कर्नाटक में 6,128 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 1,18,632 हो गया है। राज्य में अब तक 2,230 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है।
आंध्र प्रदेश में एक दिन में अब तक के सबसे ज़्यादा 10,167 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 1,30,557 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,281 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में 1093 नए सामने आए हैं और यहां अब तक 3,936 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1,52,062 जबकि ब्राज़ील में 91,263 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 46,084 और मैक्सिको में 46,000 हो चुकी है।
इटली में अब तक 35,132 और फ़्रांस में 30,241 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है।
अपनी राय बतायें