दुनिया भर में अब तक 1,62,62,481 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि लोगों की 6,48,937 मौत हो चुकी है।
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 49,931 नए मामले सामने आए हैं और 708 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,43,5,453 हो गयी है और अब तक कुल 32,771 लोगों की मौत हो चुकी है।
आईसीएमआर ने कहा है कि देश में अब तक 1,68,06,803 सैम्पल्स की जांच हो चुकी है। इसमें से 5,15,472 सैम्पल्स की जांच रविवार को हुई है।
तमिलनाडु में अब तक कुल 2,13,723 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3,494 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों में से 1,56,526 लोग ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में अब तक 3,75,799 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 13,656 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों में से 2,13,238 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,30,606 मामले सामने आए हैं और 3,827 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों में से 1,14,875 लोग ठीक हो चुके हैं।
राजस्थान में 448 नए मामले सामने आने के साथ ही अब तक कुल 36,878 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 631 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1,46,935 जबकि ब्राज़ील में 87,004 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 45,837 और मैक्सिको में 43,680 हो चुकी है।
इटली में अब तक 35,107 और फ़्रांस में 30,195 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है।
अपनी राय बतायें