देश भर में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच कांग्रेस भी शनिवार को देश भर में मार्च निकाल रही है। पार्टी ने इस मार्च को ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ का नाम दिया है। देश के कई राज्यों की राजधानियों और अन्य शहरों में पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस मार्च में शामिल हो रहे हैं। मुंबई, जयपुर, देहरादून, लखनऊ सहित कई शहरों में पार्टी कार्यकर्ता इस क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं।
Mumbai: Congress takes out protest rally against #CitizenshipAmendmentAct and #NationalRegisterofCitizens pic.twitter.com/at9ln2iKk7
— ANI (@ANI) December 28, 2019
Delhi: Congress interim President Sonia Gandhi hoists tricolour at party office on 135th #CongressFoundationDay. Rahul Gandhi,Dr.Manmohan Singh, Motilal Vora,AK Antony and other senior leaders present pic.twitter.com/h8GewiSUp9
— ANI (@ANI) December 28, 2019
लगातार दो लोकसभा चुनाव में क़रारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस के सामने ख़ुद को खड़ा करने की चुनौती है। नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ देश भर में जिस तरह बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए हैं और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हैं, उससे कांग्रेस को थोड़ी संजीवनी मिली है। कांग्रेस शासित राज्यों ने स्पष्ट कह दिया है कि वे इस क़ानून को अपने राज्यों में लागू नहीं होने देंगे। कांग्रेस की ओर से सभी राज्यों में इस क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी किए गए हैं।
अपनी राय बतायें