loader
बांदीपुर में रविवार को पेड़ों को निहारते पीएम मोदी। फोटो खुद पीएम ने ट्वीट किया है।

कांग्रेस ने मोदी के प्रोजेक्ट टाइगर इवेंट को 'तमाशा' क्यों बताया

कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के 'प्रोजेक्ट टाइगर' इवेंट को तमाशा करार दिया। इस प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर मोदी आज रविवार को बांदीपुर टाइगर रिजर्व की यात्रा पर हैं। पीएम के दौरे को बाकायदा एक इवेंट में बदल दिया गया है। मीडिया इसकी जबरदस्त कवरेज कर रहा है। वहीं कांग्रेस ने इवेंट का मजाक उड़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इससे सुर्खियां बटोर सकते हैं, लेकिन यह वास्तविकता पूरी तरह उलट है।
पीएम मोदी ने पिछले दिनों विदेश से मंगाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के वन क्षेत्र में छोड़ा था। इस तरह पशु-पक्षियों को लेकर पीएम मोदी के कई इवेंट अब तक हो चुके हैं।  
ताजा ख़बरें
आज के इवेंट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया- आज PM बांदीपुर में 50 साल पहले लॉन्च हुए प्रोजेक्ट टाइगर का पूरा क्रेडिट लेंगे। वह खूब तमाशा करेंगे जबकि पर्यावरण, जंगल, वन्य जीव एवं वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों की रक्षा के लिए बनाए गए सभी कानून ध्वस्त किए जा रहे हैं। वह भले ही सुर्खियां बटोर लें लेकिन हकीकत बिल्कुल उलट है।

पीटीआई की खबर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री रविवार को बांदीपुर टाइगर रिजर्व में खाकी पैंट, एक फौजी वाली टी-शर्ट और एक गिलेट स्लीवलेस जैकेट पहनकर पहुंचे। नरेंद्र मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करने वाले पहले प्रधान मंत्री हैं। बांदीपुर भारत के प्रमुख टाइगर रिजर्व में शुमार है।  
पीएम मोदी बांदीपुर में 'अमृत काल' के दौरान बाघ संरक्षण के लिए सरकार का विजन भी जारी करेंगे और इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) की भी शुरुआत करेंगे। 
Congress termed Modi's Project Tiger event as tamasha' - Satya Hindi
बांदीपुर में रविवार को पीएम मोदी का भ्रमण। ये फोटो खुद पीएम ने ट्वीट किया है।
पीटीआई के मुताबिक राज्य के वन विभाग के अनुसार, 19 फरवरी, 194 की सरकारी अधिसूचना के तहत स्थापित वेणुगोपाला वन्यजीव पार्क के अधिकांश वन क्षेत्रों को शामिल करके राष्ट्रीय उद्यान का गठन किया गया था, और 1985 में इस क्षेत्र का विस्तार 874.20 वर्ग के क्षेत्र में किया गया था। फिर इसे बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान घोषित कर दिया गया।

इस रिजर्व को 1973 में 'प्रोजेक्ट टाइगर' के तहत लाया गया था। इसके बाद, कुछ निकटवर्ती आरक्षित वन क्षेत्रों को 880.02 वर्ग किलोमीटर तक फैले रिजर्व में जोड़ा गया। बांदीपुर टाइगर रिजर्व के नियंत्रण में वर्तमान क्षेत्र 912.04 वर्ग किमी है।

Congress termed Modi's Project Tiger event as tamasha' - Satya Hindi
बांदीपुर के जंगल पर पीएम मोदी बारीक नजर डालते हुए। फोटो पीएम ने खुद ट्वीट किया है।
इस टाइगर रिजर्व में पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियां और तरह-तरह की वनस्पतियां इसके आकर्षण में को बढ़ाती हैं। बांदीपुर वन क्षेत्र में सागौन, शीशम, चंदन, भारतीय-लॉरेल, भारतीय किनो पेड़, विशाल गुच्छेदार बांस सहित इमारती लकड़ी के पेड़ भारी तादाद में पाए जाते हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें