LIVE: Sankalp Satyagraha, Raj Ghat, New Delhi. https://t.co/ElTyxe5nC3
— Congress (@INCIndia) March 26, 2023
- राजघाट पर कांग्रेस का सत्याग्रह शुरू हो चुका है। मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा इसकी अगुआई कर रहे हैं। काफी तादाद में कांग्रेस के अन्य नेता वहां पहुंच गए हैं। पुलिस ने सत्याग्रह को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इसके बावजूद सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता राजघाट पहुंच गए हैं। पुलिस उनसे लौटने का आग्रह कर रही है।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महात्मा गांधी को समर्पित स्मारक के बाहर विरोध प्रदर्शन की अनुमति कभी नहीं दी गई। इलाके में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए गए हैं और अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 'संकल्प सत्याग्रह' के लिए राजघाट की ओर रवाना। pic.twitter.com/Zgm94AfkRu
— Congress (@INCIndia) March 26, 2023
- पीटीआई के मुताबिक राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस की राजस्थान इकाई ने रविवार को अपना एक दिवसीय 'संकल्प सत्याग्रह' शुरू किया। पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और कई अन्य नेता कलेक्ट्रेट सर्कल पर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। जयपुर का वीडियो नीचे देखिए।
LIVE: जयपुर में प्रदेश कांग्रेस का #संकल्प_सत्याग्रहhttps://t.co/wZfdHyGhZt
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) March 26, 2023
A nation rises in protest against the undemocratic suspension of @RahulGandhi from the parliament.
— Congress Kerala (@INCKerala) March 25, 2023
Night march against BJP fascist rule that suppresses opposition voices. pic.twitter.com/hv6AiCWmzd
मैं सवाल पूछता जाऊंगा।
— Congress (@INCIndia) March 26, 2023
हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा।
'मैं उनसे नहीं डरता' pic.twitter.com/jUVWNgMERB
इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गुजरात की एक अदालत द्वारा गांधी को दोषी करार देने पर तुरंत रोक लगाने के लिए अपील नहीं की क्योंकि वे कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों में इस मुद्दे को भुनाना चाहते हैं। प्रसाद ने राहुल गांधी पर मोदी उपनाम को लेकर अपने बयानों में "अपमानजनक" शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया, जिसके कारण मानहानि का मुकदमा हुआ।
अपनी राय बतायें