कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। मंगलवार को सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद राहुल को 18वीं लोकसभा में विपक्ष का नेता नामित किया गया। बुधवार को लोकसभा में स्पीकर पद पर होने वाले चुनाव से पहले यह फ़ैसला कांग्रेस ने लिया है।
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के फ्लोर नेताओं की बैठक के बाद राहुल गांधी की नियुक्ति पर निर्णय लिया गया। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कांग्रेस संसदीय दल यानी सीपीपी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखकर बताया है कि राहुल गांधी निचले सदन में विपक्ष के नेता होंगे।
Honourable CPP Chairperson wrote a letter to the Pro-tem Speaker Bhartruhari Mahtab informing the decision of appointment of Shri Rahul Gandhi as the Leader of Opposition in the Lok Sabha.
— Congress (@INCIndia) June 25, 2024
: Congress General Secretary Shri @kcvenugopalmp pic.twitter.com/IKtayhtn3j
एनडीए के खिलाफ मोर्चा संभालने के लिए राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति के निर्णय को स्वीकार कर लिया है और वे लोकसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि बुधवार को लोकसभा में स्पीकर का चुनाव भी है।
परंपरा के अनुसार विपक्ष के किसी सदस्य को उपाध्यक्ष का पद दिए जाने के आश्वासन से इनकार किए जाने के बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अंतिम समय में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने का फ़ैसला किया। विपक्ष ने भाजपा के उम्मीदवार ओम बिड़ला के खिलाफ के. सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया।
बुधवार को होने वाला चुनाव दशकों में अध्यक्ष पद के लिए पहला चुनाव होगा। इसके लिए 272 सांसदों के साधारण बहुमत की आवश्यकता होती है और एनडीए के पास 292 सांसद हैं। उसको वाईएसआर कांग्रेस के 4 सांसदों का समर्थन भी प्राप्त है। भले ही पहले से ही अध्यक्ष बनना एनडीए उम्मीदवार की संभावना है, लेकिन यह विपक्ष का संकेत है कि संसद में चीजें वैसी नहीं रहेंगी जैसी 2014 और 2019 में थीं।
कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय चेहरे माने जाने वाले राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने के कदम को भी इसी दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। 2014 के बाद यह पहली बार है जब कोई विपक्षी दल इस पद के लिए ज़रूरी 52 के जादुई आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा है।
अपनी राय बतायें