न्यायपालिका में चल रहा विवाद चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई के एक बयान के बाद और तेज़ हो सकता है। सीजेआई गोगोई ने जांच एजेंसी सीबीआई से कहा है कि वह जस्टिस वी. के. ताहिलरमानी के मामले में क़ानून के मुताबिक़ कार्रवाई करे।
जस्टिस ताहिलरमानी पर दो फ़्लैटों की ख़रीद में गड़बड़ी, मूर्ति चोरी के एक मामले में बनी हाई कोर्ट की बेंच को भंग करने (इस मामले में प्रभावशाली लोग शामिल थे) और तमिलनाडु के एक मंत्री से उनके नजदीकी संबंध होने का आरोप है। इंटेलीजेंस ब्यूरो ने इस बारे में 5 पन्नों की एक रिपोर्ट जमा कर दी है।
हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति और तबादले पर सुप्रीम कोर्ट कॉलीजियम के फ़ैसलों को लेकर इन दिनों ख़ासा विवाद चल रहा है। जस्टिस विजया ताहिलरमानी को मद्रास हाई कोर्ट से अपेक्षाकृत छोटे मेघालय हाई कोर्ट में भेजने के बाद विवाद हुआ था। इस फ़ैसले पर सुप्रीम कोर्ट के ही पूर्व जस्टिस मदन बी. लोकुर ने भी सवाल उठाए थे।
जस्टिस ताहिलरमानी ने कॉलीजियम से अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था लेकिन कॉलीजियम के अपने निर्णय पर अडिग रहने के कारण उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था।
अंग्रेजी अख़बार ‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ के मुताबिक़, जस्टिस ताहिलरमानी ने कहा है कि अभी तक उन्होंने इस पूरे मामिले को लेकर कुछ नहीं कहा है और वह आगे भी कुछ नहीं कहेंगी। उन्होंने उनकी निजता में दख़ल न देने का भी अनुरोध किया है।
टीओआई में सीबीआई के सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ‘आईबी की रिपोर्ट में जस्टिस ताहिलरमानी द्वारा चेन्नई के लोरेन टॉवर, सेमनचेरी/थिरुविदन्थई गाँव में दो नये बने फ़्लैट ख़रीदने के लिए 3.18 करोड़ रुपये कैसे जुटाये गए, इसके वित्तीय लेनदेन का विस्तृत विश्लेषण किया गया है। आईबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एचडीएफ़सी बैंक के लोन से 1.62 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया और बचे 1.56 करोड़ रुपये का भुगतान जून-जुलाई, 2019 में ख़ुद के द्वारा किया गया।"
आईबी ने अपनी रिपोर्ट में छह बैंक खातों के बारे में जानकारी दी है। इनमें से तीन खाते जस्टिस ताहिलरमानी के अपने पति के साथ, एक संयुक्त रूप से अपनी मां के साथ, एक उनका सैलरी खाता और एक दूसरा उनके बेटे का बैंक खाता है, जिसमें से 1.61 करोड़ रुपये मुंबई की माहिम के एक अन्य बैंक खाते में जमा हुए और यह खाता भी जस्टिस ताहिलरमानी का ही था।
टीओआई की ख़बर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक़, 8 जुलाई को जस्टिस ताहिलरमानी के खाते में उनकी मां के साथ उनका जो खाता है उससे 18 लाख रुपये का भुगतान किया गया था और अगले महीने चेक के माध्यम से 18 लाख रुपये वापस इस संयुक्त खाते में जमा किए गए।
Truly astonishing! CJI asks CBI to investigate a Chief justice on the basis of a political IB report! This while he sits over serious complaints of disproportionate assets with full documentary evidence against other judges! https://t.co/O4oJhk6WTR
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 30, 2019
अपनी राय बतायें