loader

गोगोई : न्यायपालिका को अस्थिर करने की साज़िश

भारत की न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार किसी मुख्य न्यायाधीश पर यौन शोषण का आरोप किसी महिला ने लगाया है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के ऊपर उन्हीं के दफ़्तर में काम करने वाली 35 साल की जूनियर कोर्ट असिस्टेंट ने यह सनसनीखेज आरोप लगाया है कि जस्टिस गोगोई ने अपने निवास कार्यालय पर उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसको कई तरह से परेशान किया गया और अंत में उसे नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया गया। 

मैं इन आरोपों से बेहद दुखी हूँ। यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर गंभीर ख़तरा है, यह अविश्वसनीय है और मुझे नहीं लगता है कि मुझे इस निचले स्तर तक जाकर इसका जवाब देना चाहिए। न्यायपालिका की स्वतंत्रता को बेहद, बेहद, बेहद गंभीर ख़तरा है और यह न्यायपालिका को अस्थिर करने का एक बड़ा षड्यंत्र है।


रंजन गोगोई, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि यह आरोप उन पर तब लगे हैं जब वह अगले हफ़्ते सुप्रीम कोर्ट में एक महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई करने जा रहे हैं। जस्टिस गोगोई ने कहा कि मैं इस कुर्सी पर बैठूंगा और बिना डर के अपने न्यायिक कर्तव्यों का निर्वहन करुँगा। 

जस्टिस गोगोई ने कहा कि मेरे अकाउंट में 6.8 लाख रुपये हैं, मेरे चपरासी के पास मुझसे ज़्यादा पैसे हैं। 20 साल नौकरी करने के बाद क्या मुख्य न्यायाधीश को यह पुरस्कार दिया गया है?

इस तरीक़े के हमले हम पर होंगे तो कोई भी जज किसी भी मामले में फ़ैसला नहीं दे पाएगा। प्रतिष्ठा ही हमारी एकमात्र पूँजी है और उस पर भी हमला हुआ है। मैं यह कहना चाहता हूँ कि हर कर्मचारी के साथ निष्पक्ष और तमीज के साथ व्यवहार होता है। यह कर्मचारी सिर्फ़ डेढ़ महीने के लिए वहाँ थी और जो आरोप लगे हैं, मैं उनका जवाब देना उचित नहीं समझता।


रंजन गोगोई, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

सुप्रीम कोर्ट ने इन आरोपों के फौरन बाद इस मसले पर एक स्पेशल बेंच गठित की है। इस बेंच में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ख़ुद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा है कि मीडिया मुख्य न्यायाधीश के ख़िलाफ़ लगे यौन शोषण के आरोपों के बारे में ख़बर देते समय अपने विवेक का इस्तेमाल करे।
ताज़ा ख़बरें
स्क्रॉल डॉट इन वेबसाइट ने यह सनसनीखेज ख़बर छापी है। इस महिला ने 19 अप्रैल 2019 को सुप्रीम कोर्ट में 22 जजों को एक चिट्ठी लिखी है और इस चिट्ठी में यह आरोप लगाया है। 
देश से और ख़बरें
महिला ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि इस घटना के दो महीने के बाद 21 दिसंबर को उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।

अपने हलफ़नामे में महिला ने दावा किया है कि उसकी बर्खास्तगी के जो 3 कारण बताए गए उनमें से 1 कारण यह था कि उसने बिना अनुमति के 1 दिन की कैजुअल लीव ली। वेबसाइट महिला के हलफ़नामे का हवाला देते हुए आगे लिखती है कि बर्खास्तगी के बाद भी महिला की तकलीफ़ें कम नहीं हुईं, यह दावा महिला ने किया है। उसके पति और उसके देवर जो दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर हैं, उन्हें दिसंबर 2018 में सस्पेंड कर दिया गया और कारण यह बताया गया कि 2012 में जिस कॉलोनी में वह रहते थे, वहाँ उन्होंने कोई झगड़ा किया था। हालाँकि यह झगड़ा आपसी सहमति से सुलझा लिया गया था। 

वेबसाइट आगे लिखती है कि 11 जनवरी 2019 को एक पुलिस ऑफ़िसर महिला को लेकर मुख्य न्यायाधीश के घर पर गया जहाँ मुख्य न्यायाधीश की पत्नी ने उससे कहा कि वह ज़मीन पर लेटकर उनके पैरों पर अपनी नाक रगड़े और माफ़ी माँगे। महिला ने ऐसा ही किया। हालाँकि उसका दावा है कि उससे क्यों माफ़ी मंगवाई गई, यह उसे नहीं मालूम। 

महिला ने यह भी दावा किया है कि उसके विकलांग देवर को 14 जनवरी को उसके पद से हटा दिया गया। यह देवर सुप्रीम कोर्ट में 9 अक्टूबर को अस्थायी जूनियर कोर्ट अटैंडेंट के पद पर बहाल किया गया था।

स्क्रॉल डॉट इन की ख़बर में यह भी लिखा है कि 9 मार्च को जब महिला और इसके पति राजस्थान के अपने गाँव में थे तो दिल्ली पुलिस की एक टीम वहाँ पहुँची और धोखाधड़ी के एक मामले में उससे पूछताछ की बात की। महिला पर यह आरोप था कि उसने 2017 में किसी से 50 हज़ार रुपये लिए थे ताकि वह सुप्रीम कोर्ट में उसे नौकरी दिला सके, जो वह नहीं कर पाई। बाद में महिला, उसके पति, उसके देवर, देवर की पत्नी और एक दूर के रिश्तेदार को तिलक नगर थाने में हिरासत में भी रखा गया। 

हलफ़नामे में यह आरोप भी लगाया गया है कि उन्हें थाने में हथकड़ी लगाकर रखा गया और उन्हें यंत्रणा दी गई। ख़बर में इस बात का भी दावा किया गया है कि हथकड़ी लगा हुआ वीडियो भी हलफ़नामे के साथ सुप्रीम कोर्ट के जजों को भेजा गया है। 

सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटी जनरल ने इन आरोपों को झूठा और अपमानजनक बताया है। सेक्रेटी जनरल ने यह भी लिखा है कि हो सकता है कि इस शिकायत के पीछे कुछ शरारती तत्व हों जो सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्था को बदनाम करना चाहते हों।
फ़िलहाल इस ख़बर के आने के बाद से न्यायपालिका से जुड़े हुए तबक़े में सनसनी है और लोग सकते में हैं। हम आपको बता दें कि जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के उन 4 वरिष्ठ न्यायधीशों में से एक थे जिन्होंने उस वक़्त के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के न्यायिक व्यवहार से दुखी होकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी और यह कहा था कि देश का लोकतंत्र ख़तरे में है। उस वक़्त जस्टिस गोगोई वरिष्ठता में मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और जस्टिस चेलमेश्वर के बाद तीसरे नंबर पर थे। ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ था जब सुप्रीम कोर्ट के जजों ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर अपनी बात रखी थी। तब इस मसले पर काफ़ी विवाद भी हुआ था। दबे-छुपे शब्दों में मोदी सरकार ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने को ग़लत बताया था लेकिन एक दूसरे तबक़े का मानना था कि सरकार और सरकार से जुड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट पर अनाश्वयक दबाव डाला जा रहा है और मनमाने फ़ैसले करवाने की कोशिश की जा रही है। यह वह समय था जब लोया की मौत का मामला बहुत गर्म था और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की तरफ़ संदेह की उंगलिया उठ रही थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने जज लोया के मामले में लगे सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया था। 
इन दिनों रफ़ाल का मामला भी काफ़ी गर्माया हुआ है। रफ़ाल के मामले में मोदी सरकार गंभीर आरोपों से घिरी है। ‘द हिंदू’ और ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ और कुछ फ़्रांसीसी अख़बार के ख़ुलासों से सरकार की काफ़ी किरकिरी हो रही है।

हम आपको बता दें कि रफ़ाल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कुछ महीने पहले सरकार को एक तरह से क्लीन चिट दे दी थी लेकिन नए ख़ुलासे सामने आने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले की दोबारा सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में कर रहा है। और इस मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को नए सिरे से नोटिस जारी किया है। चुनाव के मौक़े पर सुप्रीम कोर्ट का इस मामले की नए सिरे से सुनवाई करना सरकार के लिए एक बड़ा झटका है। इस मामले में ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। 

संबंधित ख़बरें
इस महिला के आरोपों के बाद निश्चित तौर पर जस्टिस गोगोई की साख और चारित्रिक ईमानदारी पर प्रश्नचिन्ह लगे हैं। ऐसे में बेहतर हो कि जितनी जल्दी से जल्दी हो, इन आरोपों की किसी निष्पक्ष संस्था के द्वारा जाँच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी साफ़ हो जाए क्योंकि अगर इन आरोपों को लंबा खींचा गया और जल्दी कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो न केवल मुख्य न्यायाधीश की छवि धूमिल होगी बल्कि सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्था जिस पर लोगों को आज भी यक़ीन है, को गहरा धक्का लगेगा। 

सीजेआई रंजन गोगोई अगले हफ़्ते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के अदालत की अवमानना करने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के रिलीज़ होने, मतदाताओं को रिश्वत दिए जाने के आरोप में तमिलनाडु में चुनाव स्थगित कराने के मामले की सुनवाई करने जा रहे हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

इंडिया गठबंधन से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें