पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को दिल्ली के ज़ोरबाग स्थित आवास से गिरफ़्तार कर लिया गया है। सीबीआई की टीम ने उन्हें गिरफ़्तार किया है। उन्हें आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ़्तार किया गया है। उन पर ग़ैरक़ानूनी तरीके से इस कंपनी की मदद करने और मनी लॉन्डरिंग यानी ग़लत तरीके से पैसा विदेश भेजने के आरोप लगे हैं।
चिदंबरम का कहना है कि वे पूरी तरह निर्दोष हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि न तो सीबीआई और न ही प्रवर्तन निदेशालय ने उनके ख़िलाफ़ कोई चार्जशीट दाखिल की है। एफआईआर में भी उनका नाम नहीं है। उन्होंने कहा है कि वे उन्हें और उनके परिवार के लोगों को फँसाया गया है।
पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई मुख्यालय ले जाया जा रहा है। वहाँ सीबीआई के चोटी के अफ़सर पहले से ही मौजूद हैं। समझा जाता है कि उनसे वहाँ गहन पूछताछ की जाएगी। सीबीआई कल यानी बृहस्पतिवार को उन्हें अदालत में पेश करेगी। सीबीआई ने चिदंबरम के वकील को उनकी गिरफ़्तारी का काग़ज़ सौंप दिया है।
नियम के मुताबिक़ इसकी संभावना है कि चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय में गिरफ़्तारी के काग़ज़ात दिए जाएँ। गिरफ़्तारी की काग़ज़ी औपचारिकताएँ पूरी की जाएँ। नियम के मुताबिक उनके स्वास्थ्य की जाँच होगी। यह मुमकिन है कि सीबीआई के अफ़सर उन्हें मुख्यालय से राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाएँ।
इसके थोड़ी देर पहले चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉनफ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कहा थआ कि उन्हें और उनके परिवार वालों को फँसाया गया है।
अपनी राय बतायें