loader

कोरोना टीकाकरण का दायरा बढ़ा, अब सभी निजी अस्पतालों में संभव

कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने के दो दिन में ही अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि टीकाकरण के काम में अब सभी निजी अस्पतालों का इस्तेमाल किया जाए। उन अस्पतालों का भी जो सरकार के स्वास्थ्य बीमा स्कीम के अंतर्गत नहीं आते हैं। इसके अलावा टीकाकरण की समय सीमा भी बढ़ाई गई है और स्लॉट का दायरा भी। समझा जाता है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि टीका लगवाने के इच्छुक लोगों की संख्या काफ़ी ज़्यादा बढ़ गई है और दो दिन में ही रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 50 लाख से ज़्यादा हो गई।

ताज़ा ख़बरें

पहले सभी निजी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान चलाने की घोषणा नहीं की गई थी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अभियान शुरू होने से पहले कहा था कि 10 हज़ार सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और 20 हज़ार से ज़्यादा निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लगवाया जा सकता है। उन्होंने कहा था कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ़्त में टीका लगाया जाएगा। बाद में सरकार ने घोषणा की कि निजी स्वास्थ्य केंद्रों में 250 रुपये प्रति डोज के हिसाब से टीका मिलेगा।

एक मार्च से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के इस दूसरे चरण में 60 से ज़्यादा उम्र के लोगों और कोमोर्बिडिटीज वाले 45 से ज़्यादा उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है।

कोमोर्बिडिटीज से मतलब वैसे लोगों से है जो एक साथ कई बीमारियों से जूझ रहे हों और कोरोना जैसे वायरस के प्रति संवेदनशील हों। 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को केवल अपनी उम्र के लिए पहचान पत्र दिखाना होगा, जबकि 45 से अधिक आयु के लोगों में कोमोर्बिडिटीज के मामले में एक पंजीकृत डॉक्टर से हस्ताक्षरित एक फॉर्म देना होगा।

टीकाकरण के लिए पहले जो समय दोपहर तीन बजे तक निश्चित था उसे अब पाँच बजे तक कर दिया गया है। को-विन वेबसाइट पर अब तक जहाँ सिर्फ़ एक हफ़्ते के स्लॉट में ही रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा था अब उसे बढ़ाकर 15 से एक महीना के बीच करने के लिए कहा गया है।

पहले आयुष्मान भारत के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पताल, केंद्र सरकार के स्वास्थ्य स्कीम के तहत और राज्य स्वास्थ्य बीमा के तहत अस्पतालों को ही वैक्सीन सेंटर बनाया गया। लेकिन अब सभी निजी अस्पतालों तक इसे बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है। यह फ़ैसला मंगलवार की एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। 

centre extends vaccination sessions and all private hospitals may be utilised - Satya Hindi

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'जिन निजी अस्पतालों को उपर्युक्त तीन श्रेणियों के तहत सूचीबद्ध नहीं किया गया है उन्हें भी कोरोना टीकाकरण केंद्रों के रूप में संचालित करने की अनुमति दी गई है... राज्य/केंद्र शासित क्षेत्र इन निजी अस्पतालों को टीकाकरण केंद्र के रूप में उपयोग करने के लिए प्रयास कर सकते हैं।'

लेकिन इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि राज्यों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि टीकाकरण केंद्र के रूप में काम करने वाले निजी अस्पतालों में पर्याप्त टीका लगाने वाले, निरीक्षण के लिए पर्याप्त जगह, और कोई दुष्प्रभाव पड़ने की स्थिति में पर्याप्त व्यवस्था हो। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दो दिनों में क़रीब साढ़े चार लाख लाभार्थियों को टीका लगाया गया है। दो दिनों में क़रीब 50 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। 

कैसे कराएँ रजिस्ट्रेशन?

  • वैक्सीन लगवाने वाले को cowin.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
  •  मोबाइल नंबर डालना होगा। एक बार का पासवर्ड नंबर भेजा जाता है। 
  • एक बार ओटीपी सत्यापित हो जाने के बाद, लाभार्थी को चार जानकारियाँ देनी होंगी।
  • वह फोटो आईडी जिसे वह टीकाकरण के समय दिखाना चाहता है; उम्र और लिंग।
  • और क्या लाभार्थी पहले से कोमोर्बिडिटीज से पीड़ित है या नहीं?

ये जानकारियाँ भरने के बाद लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जाएगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एक मैसेज मिलेगा। इसके बाद तीन और व्यक्तियों का पंजीकरण करने का विकल्प दिया जाएगा, जिनमें से प्रत्येक के लिए तीन विवरण दर्ज करने होंगे: फोटो आईडी प्रूफ; आईडी प्रूफ नंबर; नाम, आयु और लिंग। अप्वाइंटमेंट बुक करने से पहले आवेदक के पास किसी लाभार्थी को हटाने का विकल्प भी होगा।

अप्वाइंटमेंट की प्रक्रिया

  • लाभार्थी को शेड्यूल अपॉइंटमेंट पर क्लिक करना होगा, और तब वेबसाइट टीकाकरण के लिए बुक अपॉइंटमेंट पर ले जाएगी।
  • इसके बाद लाभार्थी को राज्य, ज़िला, ब्लॉक और पिन कोड चुनना होगा। इन्हें चुने जाने के बाद सिस्टम टीकाकरण केंद्रों की एक सूची दिखाएगा।
  • एक बार जब लाभार्थी इन विकल्पों में से टीकाकरण केंद्र का चयन कर लेता है तो सिस्टम फिर तारीख और उपलब्ध स्लॉट दिखाता है और इसके अलावा अगले हफ़्ते का विकल्प दिखाता है। 
  • जब लाभार्थी 'बुक' पर क्लिक करता है तो एक 'अप्वाइंटमेंट पुष्टि' का पेज खुलता है। अंतिम चरण में लाभार्थी को विवरण का सत्यापन करने के बाद ‘पुष्टि’ पर क्लिक करना होगा। 
  • एक बार पुष्टि हो जाने के बाद पेज पर ‘अप्वाइंटमेंट सक्सेसफुल’ लिखा आएगा।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें