पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने टीएमसी विधायक बाबुल सुप्रियो की इस मांग को नामंजूर कर दिया कि उन्हें गवर्नर की बजाय विधानसभा स्पीकर से शपथ दिलवाई जाए। बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी टिकट पर जीत हासिल करने वाले बाबुल सुप्रियो ने यह मांग रखी थी।
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि बाबुल सुप्रियों की यह मांग असंवैधानिक है। इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। धनखड़ ने बंगाल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी से बाबुल सुप्रियो को शपथ दिलाने के लिए नियुक्त किया था। लेकिन बाद में आशीष बनर्जी ने शपथ दिलाने से इनकार करते हुए कहा कि स्पीकर की मौजूदगी में अगर वो शपथ दिलाते हैं तो यह स्पीकर का अपमान होगा।
बाबुल सुप्रियो के उपचुनाव का नतीजा दो हफ्ते पहले ही घोषित किया गया था लेकिन वो अभी तक शपथ नहीं ले पाए हैं। बाबुल पहले बीजेपी में थे और केंद्र में मंत्री भी रहे। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया लेकिन वो बुरी तरह हार गए। विधानसभा चुनाव में टीएमसी को पूर्ण बहुमत मिला। ममता बनर्जी की फिर से सरकार बनने के बाद बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए।
अपनी राय बतायें