पहलवान साक्षी मलिक ने बुधवार को कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के 'गुंडे' सक्रिय हो गए हैं। बृज भूषण के करीबी संजय सिंह के फेडरेशन का अध्यक्ष चुने जाने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा करने वाली साक्षी ने कहा कि उनकी मां को धमकी भरे फोन आ रहे हैं। साक्षी मलिक ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हमारी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।'' इस बीच एक नए घटनाक्रम के तहत साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के खिलाफ बुधवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। कहा जा रहा है कि इस प्रायोजित प्रदर्शन के पीछे भारतीय कुश्ती महासंघ के वे लोग हैं, जिन्हें चुने जाने के बाद सरकार ने हटा दिया।
साक्षी मलिक ने कहा- "हम जानते थे कि बृज भूषण प्रभावशाली हैं, लेकिन हमें नहीं पता था कि वह इतने शक्तिशाली थे कि वह अपने निवास से किसी से चर्चा किए बिना राष्ट्रीय इवेंट (खेल प्रतियोगिता) घोषित कर देंगे। अब हम पर जूनियरों के कुश्ती करियर को खराब करने का आरोप लगाया जा रहा है। मैंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है।" साक्षी मलिक ने कहा, "मैं चाहती हूं कि जूनियर लड़कियां वह पूरा करें जो मैं नहीं कर सकीं - मैं चाहती हूं कि वे देश के लिए रजत, स्वर्ण पदक जीतें। मैं नहीं चाहती कि किसी जूनियर को हमारे लिए कष्ट सहना पड़े।"
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) January 3, 2024
साक्षी ने कहा, "हमें नए महासंघ या तदर्थ समिति से कोई समस्या नहीं है। हमें केवल बृजभूषण के सहयोगी संजय सिंह से समस्या थी।"
साक्षी के संन्यास की घोषणा के बाद, बजरंग पुनिया ने पद्मश्री को फुटपाथ पर रख दिया, विनेश फोगाट ने उनके खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कारों को सड़क पर रख दिया। साक्षी मलिक ने बुधवार को कहा- "मैं पिछले एक साल से मानसिक और शारीरिक रूप से थक गई हूं। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि बृजभूषण के सहयोगी संजय सिंह अध्यक्ष चुने जाएंगे।" जब साक्षी मलिक से पूछा गया कि क्या वह डब्ल्यूएफआई चुनाव लड़ना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं आगे क्या करूंगी।"
#Breaking
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) January 3, 2024
Fresh protests erupt at Jantar Mantar, hundreds of junior wrestlers assemble to protest against the loss of one crucial year in their wrestling careers, blaming Bajrang Punia, Sakshi Malik & Vinesh Phogat for the slump
Since January 2023, national camps &… pic.twitter.com/swwgHKgB7f
निलंबित डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि वे तदर्थ समिति को मान्यता नहीं देते हैं और राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन करेंगे।
अपनी राय बतायें