loader
प्रतीकात्मक फोटो

एनसीपी के दोनों गुटों का दावा उनके बीच कोई विवाद नहीं है

महाराष्ट्र की एनसीपी के दोनों गुटों ने अब दावा किया है कि उनके बीच या पार्टी के अंदर कोई फूट नहीं है। शरद पवार और अजित पवार गुट के इस दावे ने राजनीतिक विश्लेषकों को चौंकाने का काम किया है। 
यह दावा ऐसे समय में सामने आया है जब एनसीपी के दोनों ही धरों के बीच नाम और सिंबल को लेकर विवाद चल रहा है। शरद पवार गुट के एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मंगलवार को कहा है कि चुनाव आयोग की तरफ से हमारे केस को विवाद की तरह देखना गलत है। 
पिछले दिनों चुनाव आयोग ने माना था कि एनसीपी में अब दो गुट हैं और पार्टी के भीतर फूट हो चुकी है। इसके बाद एनसीपी के दोनों गुटों की प्रतिक्रिया आई है। जयंत पाटिल  ने आयोग पर शरद पवार गुट को समय ना देने का भी आरोप लगाया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री और अजीत गुट के सीनियर नेता छगन भुजबल ने जयंत पाटिल के बयान पर कहा कि यह सही बात है। हम भी तो कहते हैं कि हमारी पार्टी में कोई फूट नहीं है।
एनसीपी अजीत गुट के नेता छगन भुजबल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी में कुछ बदलाव हुए हैं, जैसे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का बदलाव। उन्होंने साफ कहा कि अब अजित पवार पार्टी के अध्यक्ष हैं और हमने चुनाव आयोग को इस बारे में सूचित कर दिया है।  

चुनाव आयोग मान चुका है कि फूट पड़ी है 

लंबी प्रक्रिया के बाद पिछले दिनों चुनाव आयोग ने माना है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी या एनसीपी में फूट पड़ चुकी है। चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को 6 अक्टूबर को सुनवाई को लिए बुलाया है। पार्टी में हुए विभाजन या विवाद को स्वीकार करने से पहले आयोग ने एनसीपी के दोनों ही गुटों को पार्टी की विधायी और संगठनात्मक विंग में समर्थन दिखाने के लिए सबूत पेश करने का समय दिया था। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्वीकार करते हुए कि पार्टी में विभाजन हो गया है, चुनाव आयोग ने गुरुवार को एनसीपी के संस्थापक शरद पवार और उनके भतीजे के नेतृत्व वाले दो गुटों के बीच विवाद में पहली सुनवाई की तारीख 6 अक्टूबर तय की है। 

गुरुवार को दोनों पक्षों को पत्र लिखकर कहा गया है कि मामले पर विचार करने के बाद, चुनाव आयोग ने निष्कर्ष निकाला है कि एनसीपी में अब दो प्रतिद्वंद्वी समूह हैं। एक का नेतृत्व शरद पवार और दूसरे का नेतृत्व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार कर रहे हैं। 

माना जा रहा है कि अब किस गुट को पार्टी का निशान, नाम और अन्य अधिकार मिलेंगे इसका निर्णय भी अब जल्द ही हो जाएगा। इसको लेकर लंबे समय से तरह- तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं। 

शरद पवार गुट अब भी शरद पवार को ही एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष मानता है और उन्हें ही अपना नेता कहता है। जबकि अजीत पवार का गुट मानता है कि अब उनके नेता अजीत पवार ही हैं और अब एनसीपी पर उनका ही दावा मजबूत है। 
ताजा ख़बरें

3 जुलाई को उपमुख्यमंत्री बन गए थे अजीत पवार

एनसीपी में दोनों गुटों के बीच विवाद तब शुरु हुआ था जब 30 जून को अजित पवार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के पैरा 15 के तहत अपने गुट को असली एनसीपी के रूप में मान्यता देने की मांग की थी। 

वहीं 3 जुलाई को उन्होंने एनसीपी के सभी विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए शिवसेना-बीजेपी सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी। उनके इश कदम ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल लाने का काम किया था। महागठबंधन का अहम हिस्सा एनसीपी में हुई इस टूट की घटना ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था। एनसीपी में हुई इस टूट को भाजपा की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा गया।

राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा ने अपने प्रतिद्वंदी शरद पवार और उनकी पार्टी एनसीपी को तोड़ कर इंडिया गठबंधन को महराष्ट्र में कमजोर करने की कोशिश की जो कि कामयाब रही। वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने इस दौरान सवाल उठाया कि आखिर क्यों जिस अजीत पवार पर भाजपा ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था उन्हें ही अपनी सरकार में उपमुख्यमंत्री बना दिया। 
देश से और खबरें

इस मामले में "मौलिक निर्धारण" की आवश्यकता है

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने गुरुवार 14 सितंबर को एनसीपी के दोनों पक्षों से कहा कि चूंकि दोनों गुट असली एनसीपी होने का दावा कर रहे हैं, इसलिए नियमों के पैरा 15 के तहत इस मामले में "मौलिक निर्धारण" की आवश्यकता है। चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों को 6 अक्टूबर को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है। 

रिपोर्ट कहती है कि चुनाव आयोग के सूत्र ने कहा है कि विवाद को स्वीकार करने से पहले, चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों को पार्टी के विधायी और संगठनात्मक विंग में समर्थन दिखाने के लिए अपने सबूत जमा करने का समय दिया था। सूत्र ने कहा, दोनों पक्षों को एक-दूसरे के दस्तावेजों की प्रति दी गई है और उन पर लिखित जवाब देने को कहा गया है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें