loader
फाइल फोटो

बॉलीवुड के प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या

बॉलीवुड के प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने मंगलवार की देर रात आत्महत्या कर ली है। उन्हें फिल्मों के लिए चार बार नेशनल अवार्ड मिल चुका था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नितिन देसाई कर्जत इलाके में स्थित अपने स्टूडियो में मृत पाए गए हैं। पुलिस ने अभी तक उनकी मौत के कारण की अधिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन, प्रारंभिक सूचना के तौर पर माना जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है।  
पुलिस मामले की जांच कर रही है‌। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि  नितिन पर करीब 250 करोड़ रुपए का कर्ज था। उनकी अपनी कंपनी एनडी स्टूडियो बेहद कर्ज में थी। कहा जा रहा है कि नितिन ने एक कंपनी से 180 करोड़ रुपए कर्ज लिया था। कंपनी अपने रुपए की वसूली के लिए कानूनी कदम उठा रही थी। ऐसे में एनडी स्टूडियो के सील होने की भी आशंका थी।

वहीं मृत पाए जाने के बाद नितिन के फोन से पुलिस को एक ऑडियो क्लिप मिली है। बताया जा रहा है कि इसमें चार लोगों का जिक्र है।मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि नितिन देसाई ने दो बार में लोन लिया था। नितिन की कंपनी ने ईसीएल कंपनी के जरिए 185 करोड़ का लोन दो बार में लिया था। पहला लोन 2016 और दूसरा लोन 2018 में लिया था। 
ताजा ख़बरें

पुलिस कर रही हर एंगल से केस की जांच 

 पुलिस ने बताया है कि बुधवार सुबह करीब 9 बजे नितिन देसाई का शव रस्सी से लटका हुआ मिला था। इसके बाद डॉग स्कॉट की टीम ने वहां पहुंच जांच का काम शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि वह हर एंगल से इस केस की जांच कर रहे हैं। नितिन के मोबाइल से एक ऑडियो क्लिप मिली है, जिसमें 4 लोगो का जिक्र है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को शक है कि इन्हीं लोगों के दबाव से नितिन देसाई ने आत्महत्या की है।  
देश से और खबरें

अक्षय ने उनके सम्मान में ओएमजी 2 का ट्रेलर रोका

बॉलीवुड के दिग्गज आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के सम्मान में अक्षय ने अपनी फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर लॉन्च रोक दिया है। फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज होने वाला था। उन्होंने उनकी आत्महत्या पर अपना दुख जाहिर किया है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि नितिन देसाई के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। उन्होंने लिखा है कि प्रोडक्शन डिजाइन में उनके काम को भूला नहीं जा सकता है। हम उनके सम्मान में ओएमजी 2 का ट्रेलर आज लॉन्च नहीं कर रहे हैं। कल सुबह 11 बजे आपको ट्रेलर देखने को मिलेगा। 

कई बड़ी फिल्मों का सेट इन्होंने बनाया था

नितिन देसाई नामचीन आर्ट डायरेक्टर थे। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था। उन्होंने 1989 में परिंदा फिल्म से एक आर्ट डायरेक्टर के तौर पर अपने काम की शुरुआत की थी‌। उन्होंने लगान, बाजीराव मस्तानी,राजू चाचा, देवदास, प्यार तो होना ही था,  जोधा अकबर, हम दिल दे चुके सनम, मिशन कश्मीर,  जैसी कई चर्चित और बड़ी फिल्मों का सेट तैयार किया था। उन्होंने ही रियलिटी शो बिग बॉस का भी सेट डिजाइन किया था। 

उनके काम को देखते हुए बेस्ट आर्ट डायरेक्टर के तौर पर उन्हें चार बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। जिन फिल्मों के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था वे फिल्में डॉ बाबा साहेब अंबेडकर, हम दिल दे चुके सनम,लगान और देवदास हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें