सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा कार्रवाई किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं और इसको लेकर उनको फ़िल्मी हस्तियों का सोशल मीडिया पर ज़बर्दस्त समर्थन मिला है। इनमें कई लोग ये सवाल खड़े कर रहे हैं कि उनकी गिरफ़्तारी पितृसत्तात्मक सोच का नतीजा है। सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स के आरोपों में रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने एक दिन पहले ही गिरफ़्तार किया है। एनसीबी ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से पिछले हफ्ते लंबी पूछताछ की थी।
मंगलवार की शाम रिया की गिरफ्तारी के बाद फ़िल्मी हस्तियों ने एकजुट होकर रिया का समर्थन किया। कहा जा रहा है कि जब रिया को गिरफ्तार किया गया उस वक़्त उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी थी उस पर लिखा था- ‘Roses Are Red, Violets Are Blue. Let's Smash The Patriarchy, Me And You’। इसी लाइन को सभी हस्तियों ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर रिया ट्रेंड भी करता रहा।
कई सामाजिक मुद्दों पर फ़िल्म बना चुके निर्देशक अनुभव सिन्हा ने पत्रकारों पर सीधा निशाना साधते हुए ट्वीट किया और लिखा- 'यदि अब भी आप पत्रकार महसूस करते हैं, तो इस्तीफ़ा दे दीजिए। आप भूखे नहीं मरेंगे। आपको नए दोस्त, मौक़े और मंच मिल जाएँगे।'
If you still feel like a journalist, RESIGN. You won't die of hunger. You will discover new friends, opportunities and avenues.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 8, 2020
निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने रिया के समर्थन में कहा- 'शानदार काम, भारत। डायन को जलाने का मजे लो। शायद सती प्रथा वापस आ जाए। ब्रह्मांड इस तबाही के दौर में रिया के माता-पिता को ताक़त दे। एनसीबी ने गिरफ्तार किया। अब भी वही हत्यारिन नहीं है। मीडिया सर्कस, मुझे ताज्जुब होता है कि यह शाम की चाय पर चर्चा का विषय है।'
Excellent job, India! Enjoy the burning of the witch. And while we are at it we may as well get Sati back. And no, lets not lift a finger to stem any crimes against women. Lets dance wildly and applaud the fire.
— Alankrita Shrivastava (@alankrita601) September 8, 2020
प्रोड्यूसर प्रीतीश नंदी ने ट्वीट किया, 'रिया के खिलाफ सारे आरोप फेल हो गए। हत्या? सबूत नहीं। हत्या में साथ देना? वह वहाँ नहीं थी। 15 करोड़ रुपये चुराने? उसके यहाँ कुछ नहीं मिला। वह जाँच के लिए तैयार है। उत्पीड़न, सार्वजनिक रूप से अपमान, धौंसबाजी। बॉलीवुड में ऐसे लोग हैं जिन्होंने निरंतर उनका उपहास किया। इस संबंध में कंगना सही है। आप अस्थिर दिमाग़ से बॉलीवुड में नहीं टिक सकते।'
If you really want to find out what killed Sushant, go back to the original charges. Harassment, humiliation in public, bullying. There are people in Bollywood who constantly ridiculed him. In this @kangna_official is right. You cannot survive Bollywood with a fragile mind.
— Pritish Nandy (@PritishNandy) September 8, 2020
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने रिया के समर्थन में वॉल्टर कर्न की एक लाइन लिखी- ‘हर कोई विच हंट पसंद करता है, जब तक कि हंट की जाने वाली विच किसी और की है।’
Everyone loves a witch hunt as long as it's someone else's witch being hunted.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 8, 2020
Walter Kirn https://t.co/u1Tjjvran8
निर्देशक हंसल मेहता ने लिखा- ‘आत्महत्या के लिए उकसाने की बात नहीं, धनशोधन की बात नहीं, हत्या नहीं? अब मुझे पता चला कि भारत में अब तक गांजा क्यों वैध नहीं किया गया।'
Not abetment of suicide, not money laundering, not murder? Now I know why marijuana is not legalised in India yet.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 8, 2020
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने लिखा- 'कनेक्शन। वह सेवन नहीं करती थीं। सुशांत के लिए फाइनैंसिंग करती थीं। ऐसे में अगर सुशांत जिंदा होते तो क्या वह सलाखों के पीछे होते? ओह नो। उन्होंने ड्रग्स के लिए फोर्स किया होगा। सुशांत को ज़बरदस्ती मारिजुआना दिया गया होगा। हाँ, यही असलियत है। हमने कर दिखाया।'
Correction. She wasn’t consuming. Financing and procuring for Sushant. So in that case if he was alive he would’ve been put behind bars too ? Oh no. She must’ve forced the drugs onto him. Sushant must’ve been force fed marijuana. Yes that’s what it is exactly. We did it guys 🙌🏼 https://t.co/6f8l7DncuI
— taapsee pannu (@taapsee) September 8, 2020
इसके साथ ही कई और स्टार्स जैसे शबाना आज़मी, फरहान अख़्तर, अनुराग कश्यप, दीया मिर्ज़ा, विद्या बालन, राधिका मदान, सीमा ख़ान, महीप कपूर, हुमा कुरैशी, मृणाल ठाकुर और श्वेता बच्चन ने भी रिया का समर्थन करते हुए पोस्ट शेयर किया। रिया की गिरफ्तारी पर खुश अभिनेता शेखर सुमन ने कहा, 'बड़ी जीत, उसके घर में देर है अंधेर नहीं। मुझे उम्मीद है कि अब यहाँ से रास्ता साफ़ नज़र आएगा।'
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति इस मामले में सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय हैं और रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने लिखा, 'ईश्वर हमारे साथ है।'
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने कहा, 'न्याय हुआ' कुछ भी भाग्य से नहीं होता' आप अपने कर्मों से अपनी नियति रचते हैं' यही कर्म है।'
बता दें कि एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के सामने पेश किया था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई के दौरान जाँच एजेंसी ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की माँग की थी। इसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने रिया की ज़मानत अर्जी दाखिल की थी लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया। रिया की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘रिया की गिरफ़्तारी से न्याय के साथ धोखा हुआ है। तीन केंद्रीय एजेंसियाँ उस महिला के पीछे बुरी तरह पड़ी हुई हैं, जो एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करती थी।’
अपनी राय बतायें