loader

भाजपा सांसद ने अब राहुल की जुबान जलाने की धमकी दी, कांग्रेस का प्रदर्शन

बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे ने मंगलवार को कहा कि आरक्षण व्यवस्था पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जीभ नहीं काटी जानी चाहिए बल्कि उसे जला देना चाहिए। इससे पहले शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जुबान काटने पर 11 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी। भाजपा ने गायकवाड़ के बयान से दूरी बना ली थी। लेकिन उसी के राज्यसभा सांसद ने उससे भी वीभत्स बयान नेता विपक्ष के खिलाफ दिया है। इस बीच डीएमके प्रमुख एमके स्टानिल ने बुधवार को कहा कि भाजपा मेरे भाई राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबरा गई है। कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा के खिलाफ इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का भी नाम है।
बोंडे की टिप्पणी शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ के उस बयान पर प्रतिक्रिया में थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये देंगे।
ताजा ख़बरें
बोंडे के बयान पर भाजपा ने अभी कुछ नहीं कहा है। पीटीआई के मुताबिक बीजेपी सांसद बोंडे ने महाराष्ट्र के अमरावती में कहा, ''जीभ काटने की भाषा उचित नहीं है, लेकिन राहुल ने आरक्षण के खिलाफ जो कहा वह खतरनाक है। इसलिए अगर कोई विदेश में जाकर कुछ भी बेतुकी बात बोलता है तो उसकी जुबान काटने की बजाय उस पर हल्ला बोल देना चाहिए। ऐसे लोगों की जुबान को जला देना जरूर जरूरी है- चाहे वो राहुल गांधी हों, ज्ञानेश महाराव हों या श्याम मानव और अन्य लोग हों। जिन्होंने 'बहुजन' और बहुसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।'' 
कांग्रेस ने बुधवार को राहुल गांधी के खिलाफ कई बयानों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उनका उद्देश्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उनकी सुरक्षा को खतरे में डालना और शांति भंग करना था। एआईसीसी कोषाध्यक्ष और महासचिव अजय माकन द्वारा तुगलक रोड पुलिस स्टेशन के SHO को सौंपी गई शिकायत में, कांग्रेस ने भाजपा नेताओं तरविंदर सिंह मारवाह, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और रघुराज सिंह के साथ-साथ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ की हालिया टिप्पणियों का हवाला दिया। माकन ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
युवक कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा दफ्तर पर प्रदर्शन भी किया। हाथों में बैनर-पोस्टर लिये हुए युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ हिंसक माहौल जानबूझ कर बना रही है। इसे युवक कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती।

संजय राउत और एमके स्टालिन का राहुल विरोधियों को जवाब

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने बुधवार को राहुल गांधी के खिलाफ साजिश और उनकी जान को खतरा होने का आरोप लगाया।उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ भाजपा-शिवसेना विधायकों द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा की। पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने गांधी के खिलाफ सत्तारूढ़ दलों के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की "चुप्पी" पर भी सवाल उठाया। राउत ने कहा- "दिल्ली, लखनऊ और महाराष्ट्र के लोग एक ही भाषा बोल रहे हैं कि उनका ( राहुल गांधी का) वही अंजाम होगा जो उनकी दादी (इंदिरा गांधी) के साथ-साथ उनके पिता (राजीव गांधी) का हुआ था। गृह मंत्री और प्रधान मंत्री कार्रवाई करने की बजाय ऐसी टिप्पणी करने वाले लोगों के साथ हैं।”
राउत ने कहा- "हम इस मामले में (राहुल गांधी पर टिप्पणी) इन दोनों नेताओं (पीएम और एचएम) की चुप्पी की निंदा करते हैं। राहुल विपक्ष के नेता हैं, और उनके पास कैबिनेट रैंक है। जब आपकी पार्टी के लोग उन पर हमला करने की बात करते हैं और आप (पीएम और एचएम) एचएम चुप रहें। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।'' उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के खिलाफ साजिश है और उनकी जान को खतरा है। कुछ लोग उन पर हमला करने की सोच रहे हैं।" 
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एकनाथ-शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेताओं द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ जारी की गई कथित धमकियों पर हैरान हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे भाई राहुल गांधी के करिश्मे और बढ़ते जन समर्थन ने स्पष्ट रूप से कई लोगों को परेशान कर दिया है, जिससे डराने-धमकाने की ऐसी घिनौनी हरकतें हो रही हैं।"
देश से और खबरें
एमके स्टालिन ने आगे कहा कि केंद्र को लोकसभा में विपक्ष के नेता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार को पुष्टि करनी चाहिए कि धमकी और हिंसा का हमारे लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।"
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें