अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने त्रिपुरा का सीएम बदल दिया। प्रदेश बीजेपी प्रमुख और राज्यसभा सांसद डॉ माणिक साहा ने रविवार को बतौर सीएम शपथ ली। उन्हें शनिवार को त्रिपुरा का नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई थी।
बिप्लब कुमार देब ने दोपहर में इस्तीफा दिया था। बिप्लब कुमार देब के बीजेपी के त्रिपुरा विंग के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने की संभावना है। समझा जाता है कि माणिक साहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पसंद हैं। बीजेपी संगठन को खड़ा करने में माणिक साहा ने बड़ी भूमिका निभाई है। यही वजह है कि वो अभी तक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष थे। हालांकि त्रिपुरा बीजेपी में इसका विरोध भी हो रहा है। पार्टी के एक विधायक राम प्रसाद पाल ने डॉ माणिक साहा को सीएम बनाने का खुला विरोध किया है।
कौन हैं माणिक साहा?
माणिक साहा ने कांग्रेस छोड़ दी और 2016 में बीजेपी में शामिल हो गए। वह 2020 में बीजेपी त्रिपुरा के अध्यक्ष बने। त्रिपुरा में नवंबर 2021 में हुए चुनावों में सभी तेरह नगर निकायों में बीजेपी की जीत का श्रेय माणिक साहा को दिया गया। वो गृह मंत्री अमित शाह की पसंद माने जाते हैं।पूर्व सीएम बिप्लब देब ने एक ट्वीट में अपने उत्तराधिकारी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, माणिक साहा जी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन और नेतृत्व में त्रिपुरा समृद्ध होगा।
अपनी राय बतायें