loader

मोदी जी, बुलेट ट्रेन भूल जाएँ, लोगों पर दया करें : चावला

बीजेपी की वरिष्ठ नेता लक्ष्मी कांता चावला ने ट्रेनों की ख़राब हालत पर पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से कड़ी नाराज़गी जताई है। चावला पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार में मंत्री रही हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं। चावला ने कहा है कि मोदी जी बुलेट ट्रेन को भूल जाइए और जो ट्रेनें चल रही हैं, उनकी हालत सुधारिए। 

चावला ने एक विडियो के ज़रिये अपनी बात पीएम मोदी और गोयल तक पहुँचाई है। चावला 22 दिसंबर को सरयू-यमुना ट्रेन में सफ़र कर रही थीं। उन्होंने विडियो में कहा, 'मेरी सरकार और पीएम मोदी से यही अपील है कि कृपया, आम लोगों पर दया करें। ट्रेन के डिब्बे जर्जर हैं। इस ट्रेन के कारण हम 24 घंटों में बहुत ज़्यादा परेशान हो चुके हैं। ट्रेन ने अपना रास्ता बदल दिया और यह बहुत देरी से चल रही है। इस बारे में कोई भी हमें जानकारी नहीं दे रहा है। ट्रेन 9 घंटे से ज़्यादा लेट हो चुकी है और लोगों के खाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है’।

चावला ने आगे कहा, ‘उस ट्रेन के बारे में आप भूल जाइए जो 120 और 200 किलोमीटर  प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी। लोग फुटपाथ पर हैं और उनके लिए कोई वेटिंग रूम नहीं है।’ पूर्व मंत्री ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि पीयूष गोयल जी और मोदी जी, लोग इतनी कड़कड़ाती ठंड में खुले में सो रहे हैं और रेलवे अधिकारी रिश्वत माँग रहे हैं’।

बीजेपी की वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्होंने रेलवे की ओर से दिए गए सभी नंबरों पर कॉल करने की कोशिश की और मंत्री को ई- मेल तक कर दिया। लेकिन हेल्पलाइन नंबर केवल अख़बारों में छपने के लिए हैं। नीचे देखें विडियो - 

'इन ट्रेनों में सफ़र करें गोयल'

चावला ने कहा, ‘शताब्दी और राजधानी केवल अमीर लोगों के लिए हैं। इस ट्रेन का क्या होगा, जिससे ग़रीब, मज़ूदर और सैनिक सफ़र करते हैं’। चावला ने सवाल पूछने के साथ ही रेल मंत्री को सलाह दी कि वह ऐसी ट्रेनों में सफ़र करें और ख़ुद देखें कि लोगों को किस तरह की परेशानी हो रही है। चावला ने कहा, ‘ मोदी जी, लोग निराश हैं। मैं नहीं जानती कि किसने अच्छे देखे हैं, लेकिन इतना मैं भरोसे के साथ कह सकती हूँ कि आम आदमी ने तो नहीं ही देखे हैं। 

बीजेपी की वरिष्ठ नेता लक्ष्मी कांता चावला के विडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

इंडिया गठबंधन से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें