loader

संसद में झड़प: बीजेपी बनाम कांग्रेस की शिकायतें, जानें क्या आरोप लगे

संसद के बाहर कथित हाथापाई को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने गुरुवार को एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने इस घटना के पीछे एक साज़िश रचे जाने का आरोप लगाया है। 

महिला सांसदों सहित कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में जवाबी शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने घटनाओं के पीछे एक साजिश का आरोप लगाते हुए कहा, 'जिस तरह से परसों एक दलित नेता के साथ दुर्व्यवहार किया गया और आज उन्हें धक्का दिया गया - यह सब एक साजिश है।' 

तिवारी ने कहा है कि आज की घटना में हुई साजिश के कुछ बिंदु हैं-

  • हमारी घोषणा थी कि हम पहले आंबेडकर जी की प्रतिमा के सामने जाएंगे, फिर मकर द्वार से होते हुए संसद के अंदर जाएंगे। उसके बाद बीजेपी के सांसदों ने बलपूर्वक मकर द्वार पर कब्जा कर लिया और हमें अंदर जाने से रोका।
  • बीजेपी सांसदों को डंडा लेकर आने की इजाजत किसने दी? हम जो बैनर दिखा रहे थे, उसमें डंडा नहीं था।
  • सत्ता पक्ष को ये इजाजत किसने दी कि वो पूरा द्वार रोक ले? 

प्रमोद तिवारी ने कहा है कि हम सभी लाइन में आ रहे थे, लेकिन आज दलितों के सबसे बड़े नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का मारकर गिराया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में हरिजन एक्ट भी बनता है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इनके खिलाफ कार्रवाई होगी। मुकुल वासनिक ने कहा, 'बीजेपी के सांसदों ने खड़गे जी को जो क्षति पहुंचाई है, उसके खिलाफ हम अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी शिकायत दर्ज कराने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन आए हैं। हम आग्रह करते हैं कि कानून के तहत बीजेपी के सांसदों पर कार्रवाई हो।'
ताज़ा ख़बरें

भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

संसद मार्ग पुलिस स्टेशन के बाहर ठाकुर ने कहा, 'हमने बीएनएस की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 गंभीर चोट पहुँचाने का इरादा है...।'

bjp congress complaint against each other over parliament scuffle - Satya Hindi
बीजेपी ने राहुल गांधी पर मकर द्वार के बाहर एनडीए सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान 69 वर्षीय भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया है। भाजपा के अनुसार, इस घटना में सारंगी और भाजपा के एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत को चोटें आईं। दोनों को सिर में चोट लगने के कारण राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
इस बीच, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सांसदों पर संसद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें शारीरिक रूप से धक्का दिया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और उनके घुटनों में चोट लग गई।
देश से और ख़बरें

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर जी का अपमान करने के बाद नरेंद्र मोदी जी संसद की गरिमा का भी अपमान करवा रहे हैं। भाजपा सांसदों को तख्तियां और मोटे डंडे लेकर धक्का-मुक्की करवाई गई ताकि इंडिया गठबंधन के सांसदों का शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन रोका जा सके, ताकि बाबा साहेब, संसद, संविधान और लोकतंत्र के प्रति उनकी दुश्मनी उजागर न हो।'

कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखे पत्र में घटना की जांच की मांग की है। पत्र में कहा गया है, 'हम भाजपा सांसदों द्वारा राहुल गांधी के साथ की गई मारपीट पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हैं। यह विपक्ष के नेता को दिए गए विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें