बिहार के भागलपुर में मंगलवार सुबह हुई एक बस और ट्रक की टक्कर में 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा भागलपुर के नौगछिया इलाक़े में हुआ।
महाराष्ट्र के यवतमाल में मंगलवार तड़के हुए ऐसे ही एक हादसे में बस ने ट्रक को टक्कर मार दी। इसमें 3 प्रवासी मजदूरों और बस ड्राइवर की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। इंडिया टुडे के मुताबिक़, यह सड़क हादसा सुबह 3.30 बजे तब हुआ, जब बस प्रवासी मजदूरों को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए सोलापुर से नागपुर जा रही थी। इन प्रवासी मजदूरों को झारखंड जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में चढ़ना था।
महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश में अपने घरों के लिये निकले प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे 2 अलग-अलग वाहन शनिवार सुबह मध्य प्रदेश में हादसे का शिकार हो गये थे। हादसे में 4 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग जख्मी हो गये थे।
अपनी राय बतायें