राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' आज सुबह जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से आगे
घाटी की तरफ बढ़ी। दोपहर में केसी वेणुगोपाल द्वारा यात्रा में सुरक्षा चूक का आरोप लगाए जाने के बाद इसे काजीगुंड
में 20 मिनट के लिए
रोक दिया गया। सुरक्षा कारणों को देखते हुए यहां से आगे राहुल गांधी को को कार से
आगे ले जाया गया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब राहुल गांधी ने श्रीनगर जाते समय बनिहाल सुरंग
पार की, तो एक बड़ी, अप्रत्याशित भीड़ उनका
इंतजार कर रही थी।
राहुल गांधी ने कहा कि भीड़ को संभालने वाले पुलिसकर्मी कहीं भी नजर नहीं आ
रहे थे। सुरंग से बाहर निकलने के बाद पुलिस व्यवस्था ध्वस्त हो गई। मेरी सुरक्षा टीम
को असहजता का सामना करना पड़ा। मुझे अपनी
पैदल यात्रा रोकनी पड़ी क्योंकि मैं अपने सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ नहीं जा सकता।
कांग्रेस पार्टी ने
कहा की भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। सुरक्षाकर्मियों को
अचानक हटाने को भीड़ का मैनेज न कर पाने के लिए जम्मू-कश्मीर
प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।
कांग्रेस ने कहा
कि भारत जोड़ो यात्रा को इसलिए रोक दिया गया है, क्योंकि यात्रा को आगे सुरक्षा
प्रदान नहीं की गई है। नेताओं ने कहा कि जब तक उन्हें आगे सुरक्षा मुहैया नहीं
कराई जाती, तब तक वे यात्रा शुरू नहीं करेंगे।
वेणुगोपाल ने
कहा कि आगे सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं, ऐसे में हम राहुल गांधी को आगे नहीं
जाने दे सकते। अगर वो आगे जाना भी चाहते हैं तो हम ऐसा करने की अनुमति नहीं देंगे वरिष्ठ
सुरक्षा अधिकारियों को यहां आकर उनकी सुरक्षा के इंतजाम करने होंगे, यात्रा तब आगे
बढ़ेगी। सुरक्षा हटाने का
आदेश किसने दिया? जिम्मेदार अधिकारियों को इस चूक के लिए जवाब देना
चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।
कांग्रेस नेता रजनी
पाटिल ने ट्वीट किया कि प्रशासन 'भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने में विफल
रह है। सुरक्षा चूक 'राज्य प्रशासन के अनुचित और बिना तैयारी वाले रवैये' का संकेत देती है।
ताजा ख़बरें
हालांकि बीस
मिनट की रुकावट के बाद यात्रा आगे बढ़ गई। यहां पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर
अब्दुल्ला रामबन जिले के बनिहाल से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए।
यात्रा में अब्दुल्ला,
राहुल गांधी के साथ रेलवे स्टेशन से शामिल हुए और ट्रक यार्ड तक लगभग 2 किलोमीटर तक पैदल चले। दोनों के साथ नेशनल कांफ्रेंस
के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी और नेकां के पूर्व मंत्री सकीना सहित नेशनल
कांफ्रेंस के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
भारत जोड़ो यात्रा
आज सुबह करीब नौ बजे रामबन जिले के काजीगुंड में पुराने राजमार्ग से फिर शुरू हुई।
यहां से यात्रा को काजीगुंड होते हुए कश्मीर घाटी में प्रवेश करना था और अनंतनाग
जिले के खानाबल इलाके तक पहुंचना था।
कश्मीर पहुंच चुकी यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा एक
प्रमुख कारण बनी हुई है, क्योंकि यात्रा के यहां पहुंचने के 24 घंटे के भीतर दो बम
धमाके हो चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेता राहुल की सुरक्षा में चूक का कोई भी
खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं।
यात्रा का समापन 30 जनवरी को कश्मीर के में एक रैली का आयोजन
करके होगा। कांग्रेस की तरफ से देश की सभी विपक्षी दलों को न्योता भेजा गया है।
अपनी राय बतायें