कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ तेलंगाना में गोल्लापल्ली से अपनी भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू की। यात्रा शुरू होने पर राहुल अचानक दौड़ने लगे तो भीड़ भी उनके साथ दौड़ पड़ी। यात्रा में पहले की ही तरह भारी भीड़ साथ-साथ चल रही है।
@RahulGandhi Ji lighting up the streets of Gollapalli with his electrifying energy.
— Indian Youth Congress (@IYC) October 30, 2022
A perfect energy booster for a lazy Sunday morning! #BharatJodoYatra 🇮🇳 pic.twitter.com/QVCKDLK23r
पदयात्रा फिर शाम 4 बजे यहां से रवाना होगी। शाम 7 बजे तक इसे सोलीपुर में अन्नाराम गेट पहुंचना है। यात्रा रात्रि विश्राम के लिए फारुकनगर में रुकेगी। राहुल गांधी ने तेलंगाना यात्रा के दौरान बुनकरों के मुद्दों को उठाया। राहुल ने इस बात पर चिन्ता जताई कि नई तकनीक आने के बाद हाथ से काम करने वाले हमारे बुनकर बेरोजगार हो गए लेकिन सरकार ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया और न ही उनकी मदद की।
ये जनसागर उम्मीदों का,
— Bharat Jodo (@bharatjodo) October 29, 2022
यहां अपनेपन की बात है।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/KxobTbd98p
राहुल गांधी ने 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू की थी। राहुल गांधी का कहना है कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा भारत में नफरत के माहौल को बदलने के लिए है। यह सभी धर्मों, समुदायों को जोड़ने के लिए है। जिन्हें भारत की धर्मनिरपेक्षता में यकीन है, यह यात्रा उनके लिए है। अभी तक पूरी यात्रा के दौरान कई स्थानों पर राहुल गांधी ने आरएसएस का नाम लेकर उस पर सीधा हमला बोला है। राहुल ने आरएसएस और बीजेपी को देश में बने नफरत के माहौल के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
अपनी राय बतायें