loader

मोदी काल में ₹5,35,000 करोड़ के बैंक फ्रॉड, राहुल के इस आरोप में कितना दम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी काल में अब तक ₹5,35,000 करोड़ के बैंक फ़्रॉड हो चुके हैं। 75 सालों में भारत की जनता के पैसे से ऐसी धांधली कभी नहीं हुई।राहुल ने कहा, लूट और धोखे के ये दिन सिर्फ़ मोदी मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं। दरअसल, राहुल के इन आरोपों को भारतीय रिजर्व बैंक समय समय पर पुष्ट करती रही है। यानी राहुल ने आज जो आरोप लगाए हैं, वो भारतीय रिजर्व बैंक की पिछले साल आई रिपोर्ट के आधार पर हैं। 

ताजा ख़बरें
भारतीय रिजर्व बैंक की कुछ महीने पहले आई वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया था कि बैंक धोखाधड़ी में वृद्धि हुई है। आरबीआई की इस रिपोर्ट पर विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने धोखाधड़ी करने वालों को या तो काम करना जारी रखने या धोखाधड़ी की राशि वसूल करने के लिए कोई प्रयास किए बिना देश छोड़ने की अनुमति देकर बैंकिंग प्रणाली को कमजोर कर दिया है। केंद्र ने बैंकों को पर्याप्त पूंजी की सहायता नहीं दी है। 

आरबीआई की उस रिपोर्ट के मुताबिक, “2014-15 से बैंक धोखाधड़ी के मामले और राशि में तेजी से वृद्धि हुई है। वर्ष 2020-21 में, धोखाधड़ी की कुल राशि ₹1.38 लाख करोड़ थी। औसत धोखाधड़ी राशि 2018-19 में ₹10.5 करोड़ से बढ़कर 2019-20 में ₹21.3 करोड़ हो गई। फिर 2020-21 में ₹18.8 हो गई। 2014-15 में औसत धोखाधड़ी राशि ₹4.2 करोड़ थी।
न्यूज क्लिक द्वारा विश्लेषण किए गए भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बैंकों ने 2014 से 660 हजार करोड़ रुपये के खराब ऋण या गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) को बट्टे खाते में डाल दिया है। बट्टे खाते में डाले गए ऋणों की राशि बैंकों की वित्तीय पुस्तकों में दर्ज किए गए कुल अशोध्य ऋणों के आधे के बराबर है। सेंट्रल बैंक के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि अकेले वित्तीय वर्ष 2018-19 में बैंकों की वित्तीय पुस्तकों से 237,000 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले गए थे। बट्टे खाते में डालने वाली राशि में तेज वृद्धि हुई थी जिसे अक्सर बैंकों द्वारा तकनीकी बट्टे खाते में डालने के रूप में संदर्भित किया जाता था। इससे बैंकों को अपनी पुस्तकों को साफ रखने में मदद मिली जबकि वे ऋण की वसूली में विफल रहे।
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बैंक की वित्तीय बही खातों पर फंसे ऋणों में 2014 के बाद से तेजी से वृद्धि हुई है, जिस वर्ष भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई थी। 2013-14 में, बैड लोन 205 हजार करोड़ रुपये के बराबर था, जो 2018-2019 में बढ़कर 1,173 हजार करोड़ रुपये हो गया। एनपीए में यह चौंकाने वाली वृद्धि बीजेपी के तहत हुई, जिसने 2014 के चुनावों में "बैंकिंग क्षेत्र में एनपीए को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने" की कसम खाई थी।

इसी अवधि के दौरान बैंक धोखाधड़ी के मामलों में भी भारी वृद्धि हुई। 2012-13 में 1 लाख रुपये से अधिक के मामले 4,306 थे, और 2018-19 में बढ़कर 6,801 हो गए।

आरबीआई की 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2013 में बैंक धोखाधड़ी में खोई गई राशि 10.2 हजार करोड़ रुपये थी, जो मार्च 2018 में बढ़कर 71.5 हजार करोड़ रुपये हो गई। बैंक धोखाधड़ी के मामलों ने कई जमाकर्ताओं को प्रभावित किया है। निजी ऋणदाता यस बैंक का घोटाला इसी दौरान हुआ। बैंक की अब तक की सबसे बड़ी विफलताओं में, यस बैंक का बर्बाद होना रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें