loader

अयोध्या विवाद: सीजेआई ने दी थी कागज फाड़ने की अनुमति: धवन

अयोध्या जैसा गंभीर मामला। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई। लेकिन नाटकीयता पूरी तरह फ़िल्मों जैसी। सुनवाई का आख़िरी दिन था। हंगामा हुआ। कोर्ट में नक्शा फाड़ा गया। जज खीझे भी। फिर जब यह ख़बर वायरल हुई तो यह मामला मुख्य न्यायाधीश के पास पहुँच गया। कहा गया कि मुख्य न्यायाधीश ने नक्शा फाड़ने की मंजूरी दी तो इसे फाड़ दिया गया।

दरअसल, इसकी शुरुआत तब हुई जब अयोध्या विवाद पर सुनवाई के दौरान ज़बरदस्त बहस चल रही थी। हंगामे के कारण बार-बार बाधा आ रही थी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई भी झुँझलाए हुए थे। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के विकास सिंह ने विवादित ज़मीन पर दावा करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुनाल की लिखी किताब को कोर्ट में सबूत के तौर पर रखने की कोशिश की। इसमें राम जन्मस्थान को तसवीरों के साथ दिखाने वाला नक्शा भी था।

सम्बंधित ख़बरें

इस पर जिरह करने के दौरान राजीव धवन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस किताब पर भरोसा नहीं करना चाहिए। इसी बात को रखते हुए राजीव धवन ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई से पूछा, 'क्या आप इसे फाड़ने की अनुमति दे सकते हैं?'

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, 'आप जो चाहें वह करें। इसको टुकड़े-टुकड़े भी कर सकते हैं।'

इसके बाद सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने राम जन्मस्थान को तसवीरों के साथ दिखाने वाले नक्शे को फाड़ दिया। इसके बाद हंगामा और बढ़ गया और इसमें बार-बार व्यवधान आया। इससे मुख्य न्यायाधीश इतने झुंझलाए कि उन्होंने यह चेतावनी तक दे दी कि डेकोरम का उल्लंघन हुआ है और यदि यह नहीं रुकता है तो हम उठकर चले जाएँगे। 

इस मामले की पाँच सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच सुनावाई कर रही है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली इस बेंच में जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस.ए. नज़ीर शामिल हैं। 

ताज़ा ख़बरें

मुख्य न्यायाधीश ने क्या कहा?

यह मामला यहीं शांत नहीं हुआ। बाद में राजीव धवन ने इस मामले को फिर उठाया। इस बार उन्होंने उस ख़बर को वायरल होने के बाद उठाया जिसमें कहा गया था कि धवन ने कोर्ट में कागजात फाड़ दिए हैं। सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के वकील धवन ने मुख्य न्यायाधीश से कहा कि मेरे द्वारा कागजात फाड़ने वाली ख़बर वायरल हो रही है। उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ़ इसे फेंकना चाहता था। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि मैं इसे फाड़ सकता हूँ।' इस पर जस्टिस एस. ए. नज़ीर ने कहा कि फाड़ने वाली ख़बर वायरल हो रही है, हमने इसे देखा है। 

बाद में जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि वकील यह सफ़ाई दे सकते हैं कि यह वह मुख्य न्यायाधीश थे जिन्होंने कागजात फाड़ने की अनुमति दी थी।

देश से और ख़बरें

फ़ैसला सुरक्षित रखा

इस मामले में बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई है और सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रख लिया है। माना जा रहा है कि 17 नवंबर से पहले फ़ैसला आ सकता है। 17 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश रिटायर हो रहे हैं। इस फ़ैसले के आने के बाद क़रीब 134 साल से चले आ रहे इस विवाद का निपटारा होने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट उन केसों की सुनवाई कर रहा है जिनमें इलाहाबाद हाई कोर्ट के 30 सितंबर 2010 के फ़ैसले के ख़िलाफ़ 14 अपीलें दायर की गई हैं। इसमें हर रोज़ सुनवाई चल रही थी। 40 दिन तक सुनवाई चली। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें