चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
जीत
असम के लखीमपुर में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के काफिले पर BJP के गुंडों ने हमला कर दिया।
— Congress (@INCIndia) January 20, 2024
BJP के गुंडों ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के पोस्टर-बैनर फाड़े और गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
ये कायराना और शर्मनाक हरकत दिखाती है कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को मिल रहे प्यार और जनसमर्थन… pic.twitter.com/iOKO91c31h
लोकतांत्रिक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर भाजपा शासित राज्य असम में हुआ हमला बेहद निंदनीय है। हर तरह से हारती भाजपा अब पूरी तरह से निराश हो चुकी है, तभी हिंसा पर उतारू है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 20, 2024
‘हिंसा’ मानसिक हताशा का भौतिक रूप होती है।#भाजपा_हटाओ_संकट_मिटाओ
कांग्रेस ने हमले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की। असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने लखीमपुर में हुई घटना की पुष्टि की।
“
असम कांग्रेस के अध्यक्ष बोरा कहा कि वाहन पर हमला असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के "निर्देश" पर हुआ। उन्होंने कहा, "यात्रा के लिए राहुल गांधी के कटआउट ले जा रहे ट्रकों पर लखीमपुर में हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई।"
राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर में शुरू हुई और 20 या 21 मार्च को मुंबई में खत्म होगी। यह 67 दिनों में 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरते हुए 6,713 किमी की दूरी तय करने वाली है। असम में यात्रा का चरण गुरुवार को शुरू हुआ था और 25 जनवरी तक जारी रहेगा, जिसमें 17 जिलों में 833 किमी की दूरी तय होगी।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें