loader

भारत में मानवाधिकार हनन मामले की निगरानी कर रहा है अमेरिका: ब्लिंकन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री मोदी के बीच वर्चुअल बैठक में एक-दूसरे की तारीफ़ के बीच शुरू हुई 2+2 की मंत्रिस्तरीय बैठक में अमेरिका ने भारत में मानवाधिकार पर ऐसा बयान दिया है जो शायद भारत सरकार को नागवार गुजरे। 

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका भारत में सरकार, पुलिस और जेल अधिकारियों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन पर हाल की 'कुछ चिंताजनक घटनाओं' की निगरानी कर रहा है।

ताज़ा ख़बरें

ब्लिंकन ने सोमवार को 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक के समापन के बाद रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और उनके भारतीय समकक्षों विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ये टिप्पणी की। 2-2 मंत्रिस्तरीय बैठक में दोनों देशों के दो-दो मंत्री शामिल होते हैं। 

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्लिंकन ने कहा, 'हम इन साझा मूल्यों (मानवाधिकारों) पर अपने भारतीय साझीदारों के साथ नियमित रूप से जुड़ते हैं और उस मक़सद के लिए हम भारत में कुछ हालिया घटनाक्रमों की निगरानी कर रहे हैं जिनमें सरकार, पुलिस और जेल के कुछ अधिकारियों द्वारा मानवाधिकारों के हनन में वृद्धि शामिल है।'

हालाँकि, ब्लिंकन ने कोई अन्य जानकारी नहीं दी। ब्लिंकन की टिप्पणी के बाद जयशंकर और राजनाथ सिंह ने बयान दिया, लेकिन उन्होंने मानवाधिकारों को लेकर कुछ ज़िक्र नहीं किया। 

ब्लिंकन की यह टिप्पणी तब आई है जब अमेरिकी प्रतिनिधि इल्हान उमर ने मानवाधिकारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की आलोचना करने के लिए अमेरिकी सरकार की कथित अनिच्छा पर सवाल उठाया था।

जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी उमर ने पिछले हफ़्ते कहा था, 'इससे पहले कि हम मोदी को शांति में भागीदार मानना बंद कर दें, मोदी को भारत की मुसलिम आबादी के साथ क्या करने की ज़रूरत है?' 

देश से और ख़बरें

उन्होंने यह सवाल तब किया था जब भारत में कर्नाटक में हिजाब विवाद, धार्मिक मेलों में मुसलिम दुकानदारों पर प्रतिबंध लगाने का मामला सामने आया था। हाल ही में हलाल मांस विवाद भी सामने आया है और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने तो 'आर्थिक जिहाद' जैसा नाम दिया है।

भारत ने पहले विदेशी सरकारों और मानवाधिकार समूहों के ऐसे आरोपों और आलोचनाओं को खारिज कर दिया है कि देश में नागरिक स्वतंत्रता कम हुई है। भारत सरकार जोर देकर कहती रही है कि भारत में सभी के अधिकारों की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक प्रथा और संस्थान मज़बूत हैं। सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि भारतीय संविधान मानव अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कानूनों के तहत पर्याप्त सुरक्षा देता है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें