अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाद सबसे महत्वपूर्ण स्थान इस शहर में बनी सराय का है। सराय उस जगह को कहते हैं, जहां जाकर आप रात बिताते हैं। मुगल काल में सराय अस्तित्व में आईं। लेकिन अमृतसर में बनी तमाम सराय का धार्मिक महत्व है। दरअसल, अमृतसर में पंजाब ही नहीं पूरी दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं में सराय कल्चर मशहूर है। सराय में ठहरना और गोल्डन टेंपल में दर्शन के बाद लंगर चखना सबसे महत्वपूर्ण गतिविधियों में आता है। लेकिन इस सराय पर केंद्र सरकार की नजर पड़ गई है और उसने इस पर 12 फीसदी जीएसटी लगा दिया है। पंजाब में इसका जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है।
अमृतसर में सराय के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरु रामदास जिस जगह रहते थे, उसे भी सराय में बदला गया और वो अब रामदास सराय कहलाती है। पिछले दिनों जब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसकी जगह मॉर्डन सराय बनाने की कोशिश की थी तो उसका जबरदस्त विरोध हुआ था। तमाम सिख संगठनों ने कहा था कि वे गुरु रामदास सराय का मूल स्वरूप नहीं बिगड़ने देंगे। अमृतसर में कई तो बहुत विशालकाय सराय हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित अकेले सारागढ़ी सराय में 226 कमरे और कई वीआईपी सूट हैं। एसजीपीसी तीन सराय संचालित करता है। जिनका किराया होटल के मुकाबले सस्ता है।
गुरु नानक देव को लेकर प्रचलित कहानियों में सराय का जिक्र बहुत आता है। कुछ सरायों का अस्तित्व अब मिट चुका है, लेकिन कुछ के अवशेष आज भी मिल जाते हैं। यही वजह है कि पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में भी आपको ऐतिहासिक सराय मिल जाएगी तो कस्बा नूरमहल भी उससे अछूता नहीं है। जीटी रोड अमृतसर के पास से होकर अटारी होते हुए पाकिस्तान जाती है। जीटी रोड अमृतसर की जिन्दगी को भी प्रभावित करती है। अमृतसर का इतना महत्व है कि 17वीं शताब्दी में मुगल बादशाह शाहजहां ने सराय अमानत खां का निर्माण इसी जीटी रोड पर कराया था। अब इस भव्य सराय का संचालन पंजाब सरकार करती है।
अमृतसर शहर में तमाम लोगों ने धर्मार्थ सराय भी बनवा रखी हैं, जो एक तरह से धर्मशाला का ही स्वरूप हैं, जहां गांवों से आने वाले श्रद्धालु नाममात्र के पैसे पर रुकते हैं। लेकिन सराय चूंकि अमृतसर कल्चर का हिस्सा है तो महंगे होटल वाले भी अपने होटल का नाम सराय पर रखते हैं लेकिन वहां होटल वाली सारी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं। इनके कमरे भी महंगे हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने इन्हीं महंगे होटलों के मद्देनजर 12 फीसदी जीएसटी लगाया है लेकिन उसने होटल के साथ-साथ सराय शब्द भी अधिसूचना में जोड़ दिया है तो पंजाब के लोग इस पर नाराज हो गए हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद ने बुधवार को एक नोटिस देकर इस पर चर्चा की मांग की है। दरअसल, आप इस मुद्दे पर बेहद आक्रामक हो गई है। यह एक रणनीति के तहत है। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह ने इस पर मंगलवार को पहला हमला बोला था। हालांकि आप नेता उस वक्त चुप थे, जब जीएसटी का नोटिस जारी हुआ था। लेकिन अब जब अमृतसर में होटल वाले, सराय वाले इस जीएसटी पर जमकर आपत्ति कर रहे हैं तो आप ने फौरन ही इस मुद्दे को लपक लिया। हालांकि शिरोमणि अकाली दल ने भी सराय पर जीएसटी लगाने पर तीखा हमला मोदी सरकार पर किया है लेकिन आम आदमी पार्टी ने फिलहाल यह मुद्दा बाकी दलों से छीन लिया है।
भक्ति पर टैक्स
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को ट्वीट किया, मैं गोल्डन टेंपल के पास स्थित सरायों पर 12 फीसदी जीएसटी लगाने के केंद्र सरकार के फैसले की कड़ी निंदा करता हूं। यह टैक्स तीर्थयात्रियों की भक्ति पर लगाया गया है।ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸ੍ਰੀ ਦਰਬਾਰ ਸਾਹਿਬ ਨੇੜੇ ਸਥਿਤ ਸਰਾਵਾਂ ‘ਤੇ 12% GST ਲਗਾਉਣ ਦੇ ਫ਼ੈਸਲੇ ਦੀ ਸਖ਼ਤ ਨਿੰਦਾ ਕਰਦਾ ਹਾਂ…ਧਰਮ ਅਸਥਾਨ ਸਭ ਦੇ ਸਾਂਝੇ ਹੁੰਦੇ ਨੇ…ਇਹ ਟੈਕਸ ਸ਼ਰਧਾਲੂਆਂ ਦੀ ਸ਼ਰਧਾ ‘ਤੇ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 2, 2022
ਕੇਂਦਰ ਨੂੰ ਅਪੀਲ…ਤੁਰੰਤ ਇਸ ਫ਼ੈਸਲੇ ਨੂੰ ਵਾਪਸ ਲਿਆ ਜਾਵੇ… pic.twitter.com/yZFC0WetXb
Sarais (inns) by SGPC are for convenience of pilgrims arriving at Gurdwaras are not commercial; any kind of tax on them is government’s injustice. This decision putting additional burden on the Sangat (pilgrims) should be immediately withdrawn.@GST_Council @FinMinIndia pic.twitter.com/0MFfJoNF7t
— Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) (@SGPCAmritsar) August 2, 2022
Central govt decision to impose 12 % GST on accommodation charges in 3 Serais run by SGPC outside Sri Darbar Sahib premises has shocked Sikh community.
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) August 2, 2022
अपनी राय बतायें