loader
लोकसभा में बोलते गृह मंत्री अमित शाह। फ़ोटो साभार- लोकसभा टीवी

किसी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित करने का बिल लोकसभा से पास

गैरक़ानूनी गतिविधि रोकथाम (संशोधन) विधेयक बिल बुधवार को लोकसभा से पास हो गया। विधेयक के क़ानून बन जाने पर सरकार किसी को भी आतंकवादी संगठन से जुड़े होने के शक के आधार पर आतंकवादी घोषित कर सकती है। लोकसभा में इस विधेयक के पक्ष में 287 वोट पड़े और 8 वोट इसके विरोध में पड़े। विधेयक पर वोटिंग से पहले विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया और इसे बेहद घातक बताया। 
ताज़ा ख़बरें

विधेयक में हुए संशोधनों की हिमायत करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया। शाह ने कहा कि आतंकवाद लोगों की प्रवृत्ति में है, संगठनों में नहीं। उन्होंने कहा कि एक आज एक ऐसे प्रावधान की ज़रूरत है कि जिससे किसी को भी आतंकवादी घोषित किया जा सके। गृह मंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में इसके लिए प्रक्रिया है, अमेरिका में है, यहाँ तक कि पाकिस्तान, चीन, इज़राइल आदि देशों ने भी ऐसा किया है। 

शाह ने कहा कि देश में कई लोग हैं जो सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों को नहीं पकड़ती है लेकिन जो लोग अर्बन माओवादी हैं उनके लिए हमारे दिल में कोई दया नहीं है।
शाह ने कहा कि आज समय की माँग है कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानून बनाया जाए। यदि किसी आतंकवादी संगठन को प्रतिबंधित किया जाता है तो उससे जुड़ा आतंकवादी आसानी से दूसरा संगठन बना लेता है। विपक्ष के कई नेताओं ने इस विधेयक का जोरदार विरोध किया। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने इस विधेयक में किए गए बदलावों का विरोध किया और कहा कि इस क़ानून का इस्तेमाल व्यक्तिगत रूप से लोगों को फंसाने के लिए किया जा सकता है। मोइत्रा ने कहा कि अगर यह बिल देश की संसद में पास हो जाता है तो इसका देश के संघीय ढाँचे पर प्रभाव पड़ेगा। 
देश से और ख़बरें
मोइत्रा ने कहा कि अगर केंद्र किसी को निशाना बनाना चाहता है तो वह किसी क़ानून की मदद से ऐसा कर सकता है। विपक्ष के नेता, अल्पसंख्यक और सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य लोग, भारत के विचार से असहमत होते हैं तो सरकार हमें दबाव में लाने की कोशिश कर सकती है। मोइत्रा ने कहा कि जब भी विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सरकार का विरोध करता है तो हमें देशद्रोही क्यों कहा जाता है। विपक्ष के इन सवालों पर शाह ने कहा कि समाज में सही ढंग से काम कर रहे लोगों को कोई परेशान नहीं करता है। कई लोग बेहतर काम कर रहे हैं लेकिन हमारी सरकार शहरी माओवादियों को ख़त्म कर देगी। शाह ने विपक्ष से पूछा कि क्या वे यह नहीं जानते कि इस विधेयक को कौन लाया, इसे कठोर किसने बनाया। उन्होंने विपक्ष से कहा, ‘जब आप सत्ता में थे तो तब यह विधेयक लाया गया, तब यह सही था और अब जो मैं कर रहा हूँ वह भी सही है।’
संबंधित ख़बरें

गृह मंत्री ने कहा कि सभी सरकारों को आतंकवाद से लड़ना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी की सरकार सत्ता में है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि संशोधन विधेयक को जल्दबाजी में लाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी इस तरह के प्रावधान का विरोध किया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें