loader

खोखले नारों से नहीं हिल सकती भारत की एकता: इलाहाबाद हाई कोर्ट 

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि भारत की नींव बेहद मजबूत है और देश की एकता खोखले नारों से नहीं हिल सकती। अदालत ने यह टिप्पणी तीन कश्मीरी छात्रों को जमानत देते हुए की। इन छात्रों पर बीते साल अक्टूबर में हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत के खिलाफ नारेबाजी करने का आरोप है। इन तीनों छात्रों पर देशद्रोह की धाराएं लगाई गई थी। 

इनके नाम अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनई हैं। ये तीनों पिछले 5 महीने से आगरा की जिला जेल में बंद थे। 

तीनों ही आगरा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं और प्रधानमंत्री विशेष स्कॉलरशिप योजना के तहत पढ़ाई कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बरें
मामले में फैसला सुनाते हुए जज अजय भनोट ने कहा कि भारत की एकता बांस की खपच्चियों से नहीं बनी है जो खोखले नारों के आगे ढह जाएगी। हमारे देश की नींव स्थायी है और संवैधानिक मूल्य एक स्थायी भारत बनाते हैं। अदालत ने कहा कि देश का हर नागरिक इसका संरक्षक है और सरकार भारत की एकता और संवैधानिक मूल्यों की प्रहरी है।

अदालत ने कहा कि लोग ज्ञान की तलाश में देश में एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं और यही सही मायने में भारत की विविधता का जश्न है। उन्होंने कहा कि यह लोगों की जिम्मेदारी है कि वह इस तरह का माहौल बनाएं कि बुद्धिजीवी लोग भारत के संवैधानिक मूल्यों को समझ सकें। 

अदालत ने कहा कि युवा बुद्धिजीवियों का भी कर्तव्य है कि वह ऐसे मूल्यों का पालन करें और इन्हें आत्मसात करें।

अदालत ने अपने फैसले में मशहूर शायर अल्लामा इकबाल के गाने सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा की तीन लाइनों का भी जिक्र किया है।

देश से और खबरें

इस मामले में आगरा की जिला बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा था कि इन छात्रों को किसी तरह की कानूनी सहायता नहीं दी जाएगी। इन छात्रों पर आगरा की जिला अदालत में हमला भी हुआ था। 

इन छात्रों पर आईपीसी के सेक्शन 124ए समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। 

फैसले का किया स्वागत 

अदालत के द्वारा छात्रों को जमानत दिए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए जम्मू कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता नासिर ने कहा कि इन तीनों ही छात्रों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा लेकिन जमानत के आदेश ने आम आदमी का न्याय के प्रति भरोसा बढ़ाया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें