“
सेना में भर्ती होने वाले अफसरों के लिए अग्निपथ और अग्निवीर जैसी स्कीम क्यों नहीं है। अगर सरकार सेना के जवानों और अफसरों में समानता की बात करती है या सोचती है तो उसे अफसरों के लिए भी अग्निपथ स्कीम लाना चाहिए।
तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता, दिल्ली में रविवार को
यादव ने कहा, देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और जो सैनिक बनना चाहते हैं उनमें गुस्सा है। यादव ने मांग की कि इस योजना को वापस लिया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को आगजनी और हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराने के बीजेपी के दावों को खारिज कर दिया और कहा कि केंद्र इसके लिए जिम्मेदार है लेकिन इसके लिए विपक्ष को दोषी ठहराता है। उन्होंने सवाल किया कि कि बिहार के अलावा जिन राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं, क्या वहां भी आरजेडी है। हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है। सरकार ठंडे दिमाग से विचार करे।
अपनी राय बतायें