#ShraddhaMurderCase: Delhi Police van carrying Aaftab Poonawalla #attacked in #Rohini, watch shocking video |📽️ANI#India #IndiaNews #Delhi #DelhiNews #DelhiPoliceVan #AftabPoonawala #ShraddhaWalkar #DelhiCrime #DelhiPolice #Viral #Video pic.twitter.com/ZhgWmnJNvK
— Free Press Journal (@fpjindia) November 28, 2022
श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला के वाहन पर तलवारों से सोमवार शाम हमला किया गया। तलवारों से हमला करने वाले हिन्दू सेना जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इनमें से कुछ ने भगवा कपड़ा भी सिरों पर बांध रखा था। शुरुआती खबरों में कहा गया है कि पोलीग्राफ औऱ नार्को टेस्ट के बाद पुलिस का एक वाहन आफताब को लेकर जा रहा था तो उसी दौरान रास्ते में तलवारों से हमला किया गया।
मौके पर मीडिया भी मौजूद था। टीवी चैनलों ने आरोपियों से फौरन इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया। इस सिलसिले में टीवी पर दिखाए जा रहे फुटेज में हमलावर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो भी हमारी बहन-बेटियों की तरफ आंख उठाएंगे, हम उसका यही हाल करेंगे। एक रिपोर्टर ने पूछा कि आप तलवारें कहां से लाए तो आरोपियों में किसी ने जवाब दिया कि वो गुरुद्वारे से तलवारे लेकर आए हैं। फिर किसी आरोपी ने गुड़गांव का नाम लिया तो किसी ने दिल्ली का गुरुद्वारा बताया। एक टीवी रिपोर्टर के सवाल पर हमलावरों ने कहा कि उनकी संख्या दस है। हम लोग पूरी तरह से संगठित हैं।
मौके पर मीडिया भी मौजूद था। टीवी चैनलों ने आरोपियों से फौरन इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया। इस सिलसिले में टीवी पर दिखाए जा रहे फुटेज में हमलावर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो भी हमारी बहन-बेटियों की तरफ आंख उठाएंगे, हम उसका यही हाल करेंगे। एक रिपोर्टर ने पूछा कि आप तलवारें कहां से लाए तो आरोपियों में किसी ने जवाब दिया कि वो गुरुद्वारे से तलवारे लेकर आए हैं। फिर किसी आरोपी ने गुड़गांव का नाम लिया तो किसी ने दिल्ली का गुरुद्वारा बताया। एक टीवी रिपोर्टर के सवाल पर हमलावरों ने कहा कि उनकी संख्या दस है। हम लोग पूरी तरह से संगठित हैं।
आफताब के वाहन पर यह जानलेवा हमला ऐसे समय हुआ है जब आफताब को गुजरात चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश की गई। गुजरात की चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था श्रद्धा के कातिल को सजा जरूर दिलवाएंगे। इसी तरह असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि अगर देश में ताकतवर नेता नहीं होगा तो हर शहर में आफताब पैदा होगा और समाज की रक्षा नहीं हो पाएगी।
अपनी राय बतायें