All these communal disharmony is sponsored by the fascists, ABVP found collecting and distributing saffron scarf, turban and shawls. Most of the offenders are outsiders#AllahuAkbar#HijabisOurRight#HijabRow#HijabIsFundamentalRight #HijabIsIndividualRight #shameful #Hindutva pic.twitter.com/jDHIcd2QJi
— Shaykspear (@ShayaqRaza) February 8, 2022
कर्नाटक में पिछले एक महीने से हिजाब का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसकी शुरुआत उड्डुपी के सरकारी कॉलेज से हुई थी। सबसे पहले वहां की 6 मुस्लिम छात्राओं से कहा गया कि वे कॉलेज में हिजाब पहनकर न आया करें। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कॉलेज ने क्षेत्रीय बीजेपी विधायक के निर्देश पर उन्हें क्लास में जाने से रोक दिया। क्षेत्रीय विधायक कॉलेज की प्रबंध समिति में है।
इसके बाद एबीवीपी ने कुछ छात्रों को भगवा दुपट्टा देकर हिजाब वाली छात्राओं का विरोध शुरू कराया। देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया। इसके बाद एबीवीपी ने हर कॉलेज में हिजाब के विरोध में प्रदर्शन आयोजित कराए।
Abvp Goons hoisted Saffron Flag on the pole which was reserved for the Indian Flag in Government College of Shimoga. This goons should be booked with UAPA for this Anti-National activity. #ABVPconspiracy @hrw @dgpkarnataka @ndtv @cjwerleman @trtworld pic.twitter.com/2SHl9fI28M
— salmanbetageri (@salmanbetageri1) February 9, 2022
शिमोगा की शर्मनाक घटनाहिजाब को बैन कराने के चक्कर में सबसे शर्मनाक घटना शिमोगा में हुई। वहां पर एबीवीपी से जुड़े छात्र सौ से ज्यादा संख्या में कॉलेज में पहुंच गए और वहां उन्होंने तिरंगा उतारने और भगवा झंडा लहराने का देशविरोधी कुकृत्य किया। उम्मीद थी कि बीजेपी सहित तमाम दल इसकी निंदा करेंगे। लेकिन किसी ने निन्दा तक नहीं की।
अपनी राय बतायें