loader

मोदी के सामने आप सांसदों ने किया कृषि क़ानूनों का जोरदार विरोध

कृषि क़ानूनों के विरोध में खासी मुखर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इन क़ानूनों का जोरदार विरोध किया। अहम बात यह है कि यह विरोध किसी रैली में, किसी बैठक में नहीं हुआ बल्कि संसद के सेंट्रल हॉल में हुआ। 

हुआ यूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौक़े पर सेंट्रल हाल में लगी उनकी तसवीर पर फूल चढ़ाने पहुंचे थे। लेकिन तभी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पंजाब के संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने कृषि क़ानूनों के विरोध में नारेबाज़ी शुरू कर दी। दोनों सांसदों ने नारे लगाए- किसान विरोधी काले क़ानून वापस लो, एमएसपी की गारंटी दो, पूंजीपतियों के लिए बने क़ानून वापस लो, अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो। दोनों सांसदों ने हाथों में प्लेकार्ड भी लिए हुए थे, जिनमें इन नारों को ही लिखा गया था। 

ताज़ा ख़बरें

भगवंत मान ने कहा कि लाखों किसान ठंड में मर रहे हैं। अचानक हुई इस नारेबाज़ी से पीएम मोदी बुरी तरह असहज हो गए और कुछ ही सेकेंड्स में वहां से चले गए। मोदी ने पिछले सात साल में संसद में और गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए विरोध पहले भी झेला है, लेकिन आम आदमी पार्टी के सांसदों का यह विरोध कुछ ज़्यादा ही तीख़ा रहा। 

थोड़ी ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर पर सक्रिय आम आदमी पार्टी के कारकूनों ने तेज़ी से वीडियो को दौड़ाया और इसने ख़ासी चर्चा बटोरी। 
किसानों के आंदोलन को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सक्रियता जबरदस्त है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के बॉर्डर्स पर किसानों के लिए तमाम ज़रूरी इंतजाम किए हैं और आम आदमी पार्टी के नेता भी किसानों का पूरा ख्याल रख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी पार्टी के नेता किसान आंदोलन का पूरा समर्थन कर रहे हैं। केजरीवाल किसानों के समर्थन में एक दिन का अनशन कर चुके हैं और किसानों के लिए वाहियात बातें कहने पर बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोल चुके हैं। 

केजरीवाल ने कुछ दिन पहले दिल्ली की विधानसभा में कृषि क़ानूनों की कॉपियों को फाड़ दिया था और मोदी सरकार पर जमकर हमले किए थे। उन्होंने जता दिया था कि आम आदमी पार्टी इस मामले में फ्रंट फुट पर खेल रही है।
गुरूवार को जब दिल्ली जल बोर्ड के दफ़्तर पर हमला हुआ तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसे भी किसान आंदोलन से यह कहकर जोड़ दिया कि बीजेपी नहीं चाहती कि उनकी पार्टी किसानों के साथ खड़ी हो। 
AAP MP Protest against farm laws 2020 - Satya Hindi

पंजाब के चुनाव पर है नज़र

पिक्चर साफ है कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नज़र पंजाब के विधानसभा चुनाव पर है। 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार में ही आम आदमी पार्टी पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई थी। अब वह किसान आंदोलन से राजनीतिक बढ़त हासिल कर 2022 की शुरुआत में होने वाले पंजाब के चुनाव को पूरी ताक़त से लड़कर वहां सरकार बनाना चाहती है। 

देश से और ख़बरें
किसान आंदोलन राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। आम आदमी पार्टी जानती है कि इस मुद्दे पर उसका संघर्ष दूसरे राज्यों में भी उसकी राजनीतिक ज़मीन को मजबूत कर सकता है। हाल ही में उसने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में चुनाव लड़ने का एलान किया है। ऐसे में पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि विपक्षी दलों में सिर्फ वही है, जिसने किसानों के हक़ की लड़ाई को पूरी ताक़त के साथ लड़ा है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें