loader

जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सूनामी का अलर्ट, भारतीय दूतावास ने आपात नंबर जारी किया  

जापान में सोमवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है। जापानी मीडिया के मुताबिक इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 दर्ज की गई है। भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। 
इस अलर्ट में बताया गया है कि करीब 5 मीटर ऊंची लहरे समुद्र में उठ सकती है। समुंद्र किनारे रहने वालों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। 
जापान में भूकंप के बाद सुनामी के खतरे को देखते हुए जापान स्थित भारतीय दूतावास ने आपातकालीन नंबर जारी किए हैं। जिन भारतीय के रिश्तेदार या करीबी जापान में रहते हैं वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। ये नंबर + 81-80-3930-1715+ 81-70-1492-0049+ 81-80-3214-4734+ 81-80-6229-5382+ 81-80-3214-4722 हैं।
जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार भूकंप इशिकावा राज्य के अनामिजु शहर में आया है। इसका सेंटर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भारतीय समय दोपहर करीब 12.40 बजे यह आया है। इसके 8 मिनट बाद फिर 6.2 तीव्रता का पहला आफ्टर शॉक आया। इसके बाद 4 तीव्रता वाले आफ्टर शॉक 21 बार रिकॉर्ड किये गये हैं। 
देश से और खबरें

सभी हाई-स्पीड ट्रेनें रोक दी गईं

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को उत्तरी मध्य जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने पश्चिमी क्षेत्रों में कई तेज़ भूकंप आने के बाद इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है। 
इसमें बताया गया है कि जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि वह अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी अनियमितता की जाँच कर रहा है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा और आसपास के प्रान्तों में भूकंप आने की सूचना दी। 
एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, इशिकावा प्रान्त में वाजिमा शहर के तट पर 1 मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठीं। इशिकावा प्रान्त के नोटो क्षेत्र में भूकंप आने के बाद राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने कहा, सभी निवासियों को तुरंत ऊंचे स्थानों पर चले जाना चाहिए।
इस बीच, दक्षिण कोरिया की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि जापान में 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद पूर्वी तट के कुछ हिस्सों में समुद्र का स्तर बढ़ सकता है। कंसाई इलेक्ट्रिक पावर के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसके परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में फिलहाल कोई असामान्यता नहीं है, लेकिन कंपनी स्थिति पर करीब से नजर रख रही है।स्थानीय मीडिया ने बताया कि पश्चिमी जापान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद इशिकावा प्रान्त में सभी हाई-स्पीड ट्रेनें रोक दी गईं। 
ताजा ख़बरें

सुनामी के बाद समुद्र में उठ रही लहरें 

जापान में सोमवार को आए भूकंप के बाद समुंद्र में 1.2 मीटर लहरे उठने लगी है। आशंका है कि यह और भी ऊंची उठ सकती है। जापान में प्रशासन का कहना है कि 5 मीटर तक यह लहरे उठ सकती हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जापान के वाजिमा शहर में भूकंप के बाद एक इमारत ढह गई जिसके मलबे में 6 लोगों के दबे होने की खबर आ रही है। 
वाजिमा शहर में करीब 35 हजार घरों में बिजली नहीं है। जापानी मीडिया के मुताबिक इस भूकंप के बाद फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। 2011 में 9 तीव्रता वाले भूकंप के बाद जापान में बड़ी सुनामी आयी थी जिसमें इस न्यक्लियर प्लांट को काफी नुकसान पहुंचा था। 
इस प्लांट से रेडियो एक्टिव तत्वों का रिसाव हुआ था। जिसने एक बड़ी आपदा का रुप ले लिया था। 2011 के भूकंप और सुनामी में हजारों लोगों की मौत हो गई थी। तब समुंद्र में 10 मीटर ऊंची लहरे उठी थी। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें