दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 55,90,358 हो गयी है और 3,47,907 लोगों की जान जा चुकी है। 23,66,574 संक्रमित लोग ठीक भी हो चुके हैं।
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है।
देश में अब तक 1,45,380 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 4,167 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों में से 60,491 लोग ठीक हो चुके हैं।
राजस्थान में संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 7,376 हो गयी है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा 52,667 मामले सामने आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु (17,082) और गुजरात (14,460) का नंबर है।
राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण के मामले 14 हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
चीन में एक बार फिर 36 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकतर मामले वुहान के हैं।
अमेरिका में संक्रमित होने वालों की तादाद 17,06,226 हो गयी है और 99,805 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन में कोरोना से 36,914 लोगों को जबकि इटली में 32,877 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
फ्रांस में 28,432 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है और स्पेन में यह आंकड़ा 26,837 है।
पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 57,705 हो गयी है जबकि 1,197 लोगों की मौत हो चुकी है।
अपनी राय बतायें