loader

कुवैत की इमारत में आग से मारे गए 45 भारतीयों के शव केरल में पहुँचे

कुवैत की इमारत में आग लगने से मरने वाले 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गया। मृतकों के शवों को तमिलनाडु और कर्नाटक सहित उनके पैतृक स्थानों पर ले जाया जाएगा। इसके बाद विमान अन्य राज्यों के मृतकों के शवों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना होगा।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, कैबिनेट के सहयोगी और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी आधिकारिक प्रक्रियाओं और अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए हवाई अड्डे पर पहुँचे। इससे पहले, कोचीन हवाई अड्डे पर पुलिस और एम्बुलेंस की टीमें तैनात की गईं।

ताज़ा ख़बरें

गुरुवार को कुवैत में अधिकारियों ने आग में मारे गए 45 भारतीयों और तीन फिलिपिनो नागरिकों के शवों की पहचान की। कुवैत ने घटना की तुरंत जांच करने संकल्प लिया है और पीड़ितों के शवों को वापस लाने में पूरी सहायता का आश्वासन दिया।

बुधवार को दक्षिणी शहर मंगाफ में सात मंजिला इमारत में लगी आग में कम से कम 49 विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। वहाँ 196 प्रवासी श्रमिक रह रहे थे। कुवैत फायर फोर्स ने कहा कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इसने एक बयान में कहा है कि घटनास्थल और उस इमारत की फील्ड जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया।

भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने गुरुवार को कुवैत आग की घटना में जीवित बचे लोगों और जांचकर्ताओं से मुलाकात की और शुरुआती जांच में गंभीर खामियां सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सात मंजिला इमारत के भूतल पर करीब दो दर्जन गैस सिलेंडर थे, कागज, कार्डबोर्ड और प्लास्टिक जैसी ज्वलनशील सामग्री को तंग कमरों में श्रमिकों को अलग करने के लिए विभाजन करने वाली दीवार के रूप में रखा गया था और छत पर बंद दरवाजे थे जिससे श्रमिक छत पर नहीं जा सके।

पीड़ितों में केरल के 23, तमिलनाडु के सात, उत्तर प्रदेश के तीन, ओडिशा के दो और बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और हरियाणा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री किर्ती वर्धन सिंह गुरुवार को कुवैत पहुंचे और उन पांच अस्पतालों का दौरा किया था, जहां घायल भारतीय श्रमिकों का इलाज किया जा रहा है। दूतावास ने अस्पताल अधिकारियों के हवाले से कहा कि उनके स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें क्रमिक रूप से छुट्टी दी जाएगी।
देश से और ख़बरें

केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को कहा था कि शव पहचान से परे जले हुए थे और पीड़ितों की पहचान की पुष्टि करने के लिए उनका डीएनए परीक्षण किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना की समीक्षा की है और कुवैत में आग लगने से मरने वालों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। कुवैत में स्थानीय प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि इमारत में 160 से ज़्यादा लोग कैसे रह रहे थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें