loader
2001 हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी।

संसद सुरक्षा चूक: 22 साल पहले संसद पर हुआ था आतंकी हमला

ठीक 22 साल पहले। संसद पर आतंकवादी हमला हुआ था। उस वक्त भी संसद का शीतकालीन सत्र ही चल रहा था। लेकिन हंगामे की वजह से दोनों सदनों को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया था। स्थगन के आधे घंटा से ज़्यादा समय बीत चुके थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, विपक्ष की नेता सोनिया गांधी समेत तमाम सांसद निकल चुके थे। लेकिन तब भी 100 से ज्यादा बड़े लोग संसद भवन के भीतर मौजूद थे।

क़रीब पौने बारह बजे गृहमंत्रालय का फर्जी स्टीकर लगाए एक सफेद एम्बेसडर कार संसद भवन में घुसी थी। संसद भवन में जब कार घुसी थी तो वे गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने में कामयाब रहे थे। कार के भीतर पांच लोग बैठे हुए थे। अंदर के रास्ते पर इनकी गाड़ी गलती से एक कार से टकरा गई थी। 

ताज़ा ख़बरें

देश के तत्कालीन डिप्टी पीएम और गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी भीतर ही थे। उपराष्ट्रपति कृष्णकांत संसद से निकल ही रहे थे जब उनके काफिले से आतंकियों की कार टकराई। टक्कर के बाद उस सफेद एम्बेसडर कार के भीतर से एके-47 राइफलें, ग्रेनेड लॉन्‍चर्स, पिस्टल और हैंडगंस का जखीरा लिए आतंकवादी बाहर निकले। पांचों ने बाहर निकलते ही गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। क़रीब 45 मिनट तक संसद परिसर जंग का मैदान बना रहा था। सुरक्षा के लिए तैनात जवानों ने पलटवार किया।

हमले में सुरक्षाकर्मियों समेत नौ लोग मारे गए थे, 18 घायल हुए थे। गनीमत रही कि कोई सांसद इन आतंकियों का निशाना नहीं बना। संसद की कार्यवाही स्थगित हुए क़रीब 40 मिनट हो चुके थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, विपक्ष की नेता सोनिया गांधी समेत तमाम सांसद निकल चुके थे। आख़िर में सुरक्षा बलों ने पाँचों आतंकवादियों को मार गिराया था।

देश से और ख़बरें

संसद पर आतंकी हमले की जांच दिल्‍ली पुलिस ने की। भारत सरकार ने शुरू में लश्‍कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्‍मद पर आरोप लगाया। हालांकि, लश्‍कर ने किसी तरह की भूमिका से इनकार किया।

संसद हमले के दो दिन बाद ही 15 दिसंबर 2001 को अफजल गुरु, एसएआर गिलानी, अफशान गुरु और शौकत हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने गिलानी और अफशान को बरी कर दिया था, लेकिन अफजल गुरु की मौत की सजा को बरकरार रखा। शौकत हुसैन की मौत की सजा को भी घटा दिया और 10 साल की सजा का फ़ैसला सुनाया। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें